8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp Update: रिप्लाई में कोटेड मैसेज भी होंगे सबके लिए Delete

WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद, अगर कोई मैसेज डिलीट कर दिया जाता है और उस पर किसी ने रिप्लाई में कोट किया हो, तो वो रिप्लाई वाला हिस्सा भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 23, 2025

WhatsApp Update

WhatsApp Update

WhatsApp ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जिन्हें गलती से भेजे गए मैसेज बाद में परेशान करते हैं। अब तक आप किसी भेजे गए मैसेज को Delete for Everyone के जरिए हटा तो सकते थे, लेकिन अगर किसी ने उस मैसेज को रिप्लाई में कोट कर दिया हो, तो वो कोटेड हिस्सा चैट में दिखता ही रहता था। अब इस दिक्कत का भी हल निकाल लिया गया है।

क्या है WhatsApp का नया फीचर?

WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद, अगर कोई मैसेज डिलीट कर दिया जाता है और उस पर किसी ने रिप्लाई में कोट किया हो, तो वो रिप्लाई वाला हिस्सा भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा। यानि अब चैट से उस मैसेज का कोई निशान नहीं बचेगा।

यह फीचर खासतौर पर ग्रुप चैट्स में बेहद फायदेमंद साबित होगा, जहां कई बार कोई बात कहने के बाद हम उसे हटाना चाहते हैं लेकिन रिप्लाई की वजह से वो बात लोगों तक पहुंच ही जाती थी।

किसने दी जानकारी?

इस नए फीचर की जानकारी WhatsApp से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने दी है। iOS वर्जन 25.12.73 में इस अपडेट को देखा और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ शेयर की है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Air में हटाए जा सकते हैं कुछ फीचर्स, लेकिन बैटरी से नहीं होगा समझौता, मिलेगी लॉन्ग लाइफ

क्यों है यह अपडेट खास?

यह बदलाव न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है, बल्कि प्राइवेसी को भी एक नया लेवल देता है। अब जब आप कोई बात डिलीट करना चाहें, तो वो पूरी तरह से हट जाएगी।

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी

फिलहाल यह फीचर iOS बीटा यूजर्स को मिला है, लेकिन जल्द ही यह सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अगर आपके फोन में यह फीचर अभी नहीं आया है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस यह सुनिश्चित करें कि आप WhatsApp को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।

ये भी पढ़ें- Vivo T4 5G भारत में लॉन्च: 7300mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत इतनी