Realme ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को लॉन्च कर दिए हैं। जानिए इन फोन्स की कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी और स्पेशल ऑफर्स की पूरी डिटेल।
Realme ने अपनी Narzo सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच बनाई जा सके। चलिए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोंस के बारे में, कैसे हैं इनके फीचर्स और कितनी है कीमत?
Realme Narzo 80 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7400 SoC चिपसेट दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी पावरफुल है। वहीं Narzo 80x 5G में थोड़ा हल्का लेकिन अच्छा Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन्स Android 15 बेस्ड Realme UI 6 पर चलते हैं, जो नया और स्मूद एक्सपीरियंस देता है।
डिस्प्ले की बात करें तो Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और 3,840Hz PWM डिमिंग के साथ आती है। वहीं Narzo 80x 5G में 6.72 इंच की फ्लैट LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 690 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। दोनों ही डिस्प्ले आंखों को आराम देने वाले Eye Protection मोड के साथ आते हैं।
Narzo 80 Pro 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS (Optical Image Stabilisation) के साथ मिलता है, जिससे फोटो और वीडियो शेक नहीं होते। साथ में 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Narzo 80x 5G में भी 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
दोनों फोन्स में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Narzo 80 Pro 5G में 80W फास्ट चार्जिंग और 65W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं Narzo 80x 5G में 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी लंबे समय तक आराम से चलती है।
Narzo 80 Pro 5G को खास तौर पर गेमिंग के लिए भी तैयार किया गया है। इसमें 90fps सपोर्ट और VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को गर्म होने से बचाता है। साथ ही यह फोन IP66, IP68 और IP69 डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD-810H) सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
Narzo 80 Pro 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये (8GB+128GB) है। इसके अलावा 8GB+256GB वेरिएंट 21,499 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट 23,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन Nitro Orange, Racing Green और Speed Silver कलर में आता है।
Narzo 80x 5G की कीमत 13,999 रुपये (6GB+128GB) और 14,999 रुपये (8GB+128GB) रखी गई है। इसमें Deep Ocean और Sunlit Gold कलर ऑप्शन मौजूद हैं।
दोनों फोन्स Amazon और Realme की वेबसाइट पर मिलेंगे। Narzo 80 Pro 5G की सेल 9 अप्रैल शाम 6 बजे से शुरू होगी, वहीं Narzo 80x 5G की सेल 11 अप्रैल को होगी। Early Bird ऑफर में 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट और स्टूडेंट्स को 1,299 रुपये तक के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।