
भारत सरकार ने नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है, जानें इसके फीचर्स और फायदे।
New Aadhaar App Launch: भारत सरकार ने आधार को लेकर एक बड़ा और स्मार्ट कदम उठाया है, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और भी आसान हो जाएगी। अब आपको न आधार कार्ड जेब में रखने की जरूरत है और न ही उसकी फोटोकॉपी की चिंता करनी पड़ेगी। दरअसल, एक नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया गया है, जिसमें फेस आईडी और QR कोड वेरिफिकेशन जैसी हाईटेक सुविधाएं शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इस खबर से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब पहचान के लिए सिर्फ आपका चेहरा ही काफी है। ऐप में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन फीचर दिया गया है, जिससे आपका आधार वेरिफिकेशन अब उतना ही आसान हो गया है जितना कि UPI से पैसे भेजना।
इसका मतलब ये है कि किसी होटल में चेक-इन करते वक्त, या किसी सरकारी प्रक्रिया में आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं रहेगी। केवल अपने मोबाइल ऐप से QR कोड स्कैन करिए और वेरिफिकेशन हो जाएगा।
नई टेक्नोलॉजी के साथ सबसे बड़ी चिंता होती है डेटा प्राइवेसी की, लेकिन इस ऐप में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें वेरिफिकेशन केवल आपकी इजाजत से ही होगा और आप तय कर सकेंगे कि कौन सा डेटा शेयर करना है और कौन सा नहीं।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस ऐप से न केवल आपका डेटा सुरक्षित रहेगा, बल्कि आपकी जेब भी हल्की रहेगी, क्योंकि अब फिजिकल कार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
यह ऐप UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें इंस्टेंट वेरिफिकेशन के लिए एक यूनिक QR कोड दिया गया है, और फेस ऑथेंटिकेशन रियल-टाइम में काम करता है। यानि वेरिफिकेशन में अब किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी।
यह ऐप इस समय बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे आम जनता के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। लॉन्च इवेंट के दौरान,आईटी मंत्री ने कहा कि ये ऐप आधार को डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Updated on:
09 Apr 2025 11:13 am
Published on:
09 Apr 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
