Realme Neo 7 SE को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, TENAA लिस्टिंग में फोन के कई स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, चलिए जानते हैं इसकी डिटेल के बारे में।
Realme Neo 7 SE: रियलमी नियो 7 ईएसई स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा में है। यह फोन कंपनी की पॉपुलर सीरीज का नया एडिशन होगा, जिसमें अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि, लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल लीक हो चुकी है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि की है कि इस अपकमिंग फोन में Dimensity 8400-Max चिपसेट मिलेगा। फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकंडरी लेंस दिया जाएगा।
TENAA लिस्टिंग में इस फोन की 7000mAh बैटरी की जानकारी सामने आई है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकंडरी लेंस होगा। यह फोन 8GB, 12GB, 16GB, और 24GB RAM वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB ऑप्शंस मिल सकते हैं।
Realme Neo 7 SE में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स होंगे। फोन का साइज 162.53 x 76.27 x 8.56mm और वजन 212.1 ग्राम बताया गया है।
Realme Neo 7 SE की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। हालांकि, TENAA पर फुल स्पेसिफिकेशंस का सामने आना इस बात का संकेत है कि बहुत जल्द ही इस फोन को लॉन्च किया है।