टेक्नोलॉजी

Realme के इस स्मार्टफोन की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, महज 5 मिनट में हुआ Sold Out, जानें कीमत और खासियत

Realme: इसमें 6.78 इंच की BOE S2 डिस्प्ले मिलती है, इसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है और 6,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है।

less than 1 minute read
Dec 16, 2024

Realme Neo 7 Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने पिछले सप्ताह चीन में अपने नए स्मार्टफोन Realme Neo 7 को लॉन्च किया है। यह फोन Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ बाजार में बिक्री के लिए उतारा गया। यह फोन में 7,000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं इस फोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

5 मिनट में हुआ सोल्ड आउट

कंपनी ने बताया कि, Realme Neo 7 की लॉन्चिंग के बाद पहली सेल का पूरा स्टॉक महज 5 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गया। चीनी बाजार में इसकी कीमत 2,099 Yuan (लगभग 24462 रुपये) है। तीन कलर ऑप्शन; Meteor Black, Submarine Blue, और Starship में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Realme Neo 7 Specifications: स्पेसिफिकेशंस?

Realme Neo 7 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके बावजूद भी इसकी मोटाई सिर्फ 8.56mm है। Realme Neo 7 की बैटरी में हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रोलाइट्स और हाई-ट्रांसपेरेंसी इलेक्ट्रोड शीट्स का यूज किया गया है, जिससे बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 800 Wh/L तक बढ़ गई है। यह फोन Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ आता है।

इसमें 6.78 इंच की BOE S2 डिस्प्ले मिलती है, इसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है और 6,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इस फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 और IP68 रेटिंग मिलती है। इस पर चार साल की बैटरी वारंटी भी मिलती है।

Realme Neo 7 में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 + 8 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Updated on:
17 Dec 2024 10:14 am
Published on:
16 Dec 2024 07:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर