टेक्नोलॉजी

Smartphone Hacking Signs: फोन हैकिंग के ये 5 संकेत दिखे तो हो जाइए सावधान

Smartphone Hacking Signs and Safety Tips: आजकल स्मार्टफोन हैकिंग एक आम समस्या बन गई है। जानें उन 5 प्रमुख संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपका फोन हैक हो सकता है और जानें इसे सुरक्षित रखने के उपाय।

3 min read
May 08, 2025
Smartphone Hacking Signs

Smartphone Hacking Signs: आज स्मार्टफोन सिर्फ बात करने या इंटरनेट चलाने का जरिया नहीं रह गया है। यह अब हमारी पर्सनल लाइफ, बैंकिंग डिटेल्स और सोशल नेटवर्किंग का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है वैसे-वैसे साइबर खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स अब ऐसे तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनसे वे यूजर की निजी जानकारी तक पहुंच बना सकें।

अगर आपका फोन हैक होने की कगार पर है तो वो कुछ संकेत जरूर देता है। अगर आपने उन संकेतों को समय रहते पहचान लिया तो आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 प्रमुख संकेत जो यह इशारा करते हैं कि आपके स्मार्टफोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है।

1. फोन की परफॉर्मेंस में अचानक गिरावट

अगर आपका स्मार्टफोन अचानक से स्लो हो गया है ऐप्स क्रैश होने लगे हैं या सामान्य कामों में भी वक्त लगने लगा है तो यह किसी मैलवेयर या स्पाईवेयर के सक्रिय होने का संकेत हो सकता है। ऐसा सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में काम करता रहता है और फोन की स्पीड पर असर डालता है।

2. बैटरी का तेजी से खत्म होना

अगर आप फोन का कम इस्तेमाल कर रहे हैं फिर भी बैटरी जल्दी-जल्दी डाउन हो रही है तो इसका मतलब है कि कोई बैकग्राउंड प्रोसेस लगातार चल रहा है। यह प्रोसेस आपके फोन के डेटा को हैकर्स तक भेज सकता है।

3. अनजान ऐप्स का दिखना

फोन में ऐसे ऐप्स दिखने लगे हैं जिन्हें आपने कभी डाउनलोड ही नहीं किया तो यह एक बड़ा अलार्म है। ये ऐप्स ट्रोजन या स्पाईवेयर हो सकते हैं जो आपकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। ऐसे ऐप्स तुरंत डिलीट कर दें और फोन को स्कैन करें।

4. डाटा और इंटरनेट का अजीब इस्तेमाल

अगर मोबाइल डाटा या वाई-फाई का इस्तेमाल सामान्य से कहीं ज्यादा हो रहा है और आपको पता भी नहीं कि डाटा कहां खर्च हो रहा है तो समझ लें कि कुछ गलत हो रहा है। हो सकता है कि आपका फोन किसी अज्ञात सर्वर को लगातार डेटा भेज रहा हो।

5. बार-बार पॉप-अप्स या अजीब विज्ञापन

ब्राउजर अपने आप खुलना या लगातार पॉप-अप ऐड्स आना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके डिवाइस में एडवेयर मौजूद है। इसे नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

क्या हो सकते हैं खतरे?

बैंकिंग फ्रॉड - हैकर्स आपके बैंकिंग ऐप्स और ओटीपी तक पहुंच बना सकते हैं।

डेटा लीक - आपकी फोटोज, चैट्स और ईमेल्स लीक हो सकते हैं।

सोशल अकाउंट का दुरुपयोग - सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे रखें स्मार्टफोन को सुरक्षित?

सिर्फ ट्रस्टेड ऐप्स डाउनलोड करें - हमेशा गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करें।

सिक्योरिटी ऐप इस्तेमाल करें - एक भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर फोन में रखें।

अनजान लिंक पर क्लिक न करें - किसी अज्ञात नंबर से आई लिंक या फाइल खोलने से बचें।

फोन अपडेट रखें - समय-समय पर फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें।

2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें - सभी जरूरी अकाउंट्स में डबल सिक्योरिटी ऑन रखें।

क्या करें अगर शक हो?

अगर आपको लगता है कि फोन हैक हो गया है तो सबसे पहले अनजान ऐप्स को हटाएं फोन को स्कैन करें और जरूरी हो तो फैक्ट्री रिसेट (लेकिन उससे पहले बैकअप लेना न भूलें) करें। इसके साथ ही अपने सभी पासवर्ड्स तुरंत बदलें और कभी भी एक ही पासवर्ड सभी ऐप्स में इस्तेमाल न करें। अगर समस्या बनी रहती है तो कस्टमर केयर या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Updated on:
09 May 2025 05:17 pm
Published on:
08 May 2025 05:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर