Vi ने मुंबई में अपनी 5G सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। अनलिमिटेड डेटा के साथ प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स उपलब्ध हैं। जानें आपके शहर में कब तक शुरू होगी 5G सर्विस?
मुंबई में Vi (वोडाफोन-आइडिया) ने अपनी 5G सेवाओं को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर पेश किया है, जिससे यूजर्स बिना किसी डेटा लिमिट के हाई-स्पीड इंटरनेट का बेनिफिट ले सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vi के 5G प्लान्स 299 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह सर्विस 451 रुपये के प्लान में मिलेगी। फिलहाल, यह सुविधा सिर्फ मुंबई में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही अन्य शहरों में भी 5G नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है।
टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vi अपने चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है।
प्रीपेड यूजर्स के लिए 5G प्लान्स 299 रुपये से शुरू हो रहे हैं। पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा उठाने के लिए 451 रुपये का प्लान लेना होगा। यह ऑफर फिलहाल केवल मुंबई के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Vi का यह 5G ऑफर जियो और एयरटेल से थोड़ा अलग है। जहां जियो और एयरटेल केवल 2GB डेली डेटा प्लान वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G दे रहे हैं, वहीं Vi 1GB डेली डेटा प्लान पर भी यह सुविधा दे रहा है। यानी यदि आप Vi के 5G नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, तो आपके डेटा खत्म होने की चिंता नहीं होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, Vi जिन प्रीपेड प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G दे रही है, उनमें 299 रुपये वाला प्लान (28 दिन की वैधता) और 365 रुपये, 349 रुपये, 479 रुपये, 719 रुपये जैसे अन्य प्लान्स शामिल हैं। इसके अलावा भी कई प्रीपेड प्लान्स पर 5G और एक्स्ट्रा डेटा का फायदा दिया जा रहा है।
अभी यह सर्विस केवल मुंबई में शुरू की गई है, लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही दिल्ली, बिहार, कर्नाटक, पंजाब और अन्य राज्यों में भी 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जाएगा। अनुमान है कि अप्रैल 2025 तक हाई-स्पीड नेटवर्क की शुरुआत कर दी जाएगी।