अगर आपको भी नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम WhatsApp की 4 सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप प्राइवेसी को मेंटेन कर सकते हैं।
WhatsApp Privacy: व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, जो दुनिया भर के स्मार्टफोंस में लगभग एक दशक से मौजूद है। इसे पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सभी कामों के लिए यूज किया जा रहा है। व्हाट्सएप में आपका निजी डेटा होता है, ऐसे में प्राइवेसी का ख्याल रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि, WhatsApp अपने यूजर्स को प्राइवेसी को मजबूत बनाने के कई फीचर्स ऑफर करता है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर आपको भी नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम WhatsApp की 4 सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप प्राइवेसी को मेंटेन कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कर लें। इसके बाद ऊपर की ओर दाहिनी तरफ 3 डॉट्स पर क्लिक करें, इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर Privacy Checkup के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहीं पर चारों विकल्प मिल जाएंगे, जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।