9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iQOO 13 भारत में लॉन्च; 6000mAh की बैटरी, फास्ट प्रोसेसर…कैमरा भी है खास, जानें कीमत

iQOO 13, क्वालकॉम के 3nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ भारत में आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है, जिसमें 12GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है।

2 min read
Google source verification
iQOO 13

iQOO 13 Launched: चीनी स्मार्टफोन कपंनी iQOO ने भारत में अपना नया iQOO 13 फोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ आता है, जो इस चिप सेट के साथ देश में ब्रांड का दूसरा स्मार्टफोन है।

हैंडसेट में तीन 50-मेगापिक्सल के रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह वीवो के फनटच OS 15 स्किन के साथ Android 15 पर चलता है। iQOO में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 120W के चार्जर को सपोर्ट करती है। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है।

iQOO 13 Price: इतनी है कीमत

भारत में iQOO 13 के कीमत की बात करें तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 54,999 रुपये रखी गई है, यह 16GB+512GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। कलर ऑप्शन में - लीजेंड और नार्डो ग्रे विकल्प मिलते हैं।

यह भी पढ़ेंJio के लिए मुसीबत बना Airtel का ये एनुअल प्लान! पूरे साल फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा

iQOO 13 Credit Card Discount: क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट

अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अमेजन और iQOO ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। HDFC बैंक और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जबकि Vivo और iQOO डिवाइस यूजर अपने पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करके 5,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

iQOO 13 Specifications, Features: iQOO 13 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

iQOO 13, डुअल-सिम (नैनो+नैनो) एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलता है। कंपनी इस फोन पर चार एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर अपडेट और पांच साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दे रही है। इसमें 6.82-इंच 2K (1,440x3,186 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 510ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,800nits तक पीक ब्राइटनेस दी गई है।

यह भी पढ़ें– 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है OnePlus 12R स्मार्टफोन, Amazon पर ऐसे मिलेगा धांसू ऑफर

iQOO 13, क्वालकॉम के 3nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ भारत में आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है, जिसमें 12GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है। iQOO 13 में iQOO की Q2 चिप भी है जिसका उपयोग गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए किया जाता है।

iQOO 13 Camera: धांसू है कैमरा

iQOO 13 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें सोनी के साथ 50-MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके साथ 50-MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50-MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO 13 में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और USB 3.2 Gen 1 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और कलर टेम्परेचर सेंसर मिलते हैं। इसका वजन 213 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंWhatsApp के ये 7 नए फीचर्स; जिनके इस्तेमाल से मिलेगा अच्छा एक्सपीरियंस, आप भी करें ट्राई


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग