टेक्नोलॉजी

MWC 2025 में Xiaomi 15 और 15 Ultra लॉन्च: स्टाइल, स्पीड और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन!

MWC 2025 में Xiaomi ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और भारत में लॉन्च डेट से जुड़ी पूरी डिटेल।

2 min read
Mar 03, 2025

Xiaomi ने MWC 2025 में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया। ये स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, AI पावर्ड फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। भारत में इनकी कीमत और उपलब्धता की घोषणा 11 मार्च 2025 को की जाएगी।

Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15: कीमत और उपलब्धता?

Xiaomi 15 की शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग ₹90,000) है, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है।

Xiaomi 15 Ultra की कीमत EUR 1499 (लगभग ₹1,35,000) है, जिसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है।

Xiaomi 15 Ultra के लिए फोटोग्राफी किट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत EUR 199 (लगभग ₹18,000) रखी गई है।

Xiaomi 15 Ultra: प्रीमियम डिजाइन और दमदार कैमरा?

डिजाइन - डिजाइन की बात करें तो सिल्वर क्रोम फिनिश, एयरोस्पेस-ग्रेड ग्लास फाइबर और PU लेदर का इस्तेमाल किया गया है।
डिस्प्ले - 6.73-इंच WQHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
कैमरा - इस स्मार्टफोन्स में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP 1-इंच Sony सेंसर, 70mm Leica टेलीफोटो लेंस, 100mm अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस (200MP सेंसर) और 14mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हैं। इसके साथ ही 4K स्लो-मोशन (120fps), Dolby Vision 4K (60fps), 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग और स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी शामिल है।
बैटरी - Xiaomi 15 Ultra में 5410mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 90W फास्ट वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Xiaomi 15: कॉम्पैक्ट लेकिन दमदार स्मार्टफोन

डिस्प्ले - Xiaomi 15 में 6.36-इंच CrystalRes AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 3200 निट्स ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगी।
कलर ऑप्शन - कलर्स की बात करें तो ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन शामिल हैं।
कैमरा - Xiaomi 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 60mm Leica टेलीफोटो कैमरा और 14mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह फोन 8K वीडियो (30fps) और Dolby Vision 4K (60fps) रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है।
परफॉर्मेंस - परफॉर्मेंस की बात करें तो जबरदस्त है, इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज है। Xiaomi 15 में बैटरी 5240mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

AI फीचर्स और अन्य खासियत?

इन स्मार्टफोन में AI Writing, AI Speech Recognition, AI Image Enhancement जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही HyperConnect फीचर से Android, iOS और macOS के बीच सीमलेस फाइल ट्रांसफर किया जा सकता है। Xiaomi 15 सीरीज अपने शानदार कैमरा, AI अपग्रेड और दमदार हार्डवेयर के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देने का वादा करती है।

भारत में लॉन्च डिटेल्स?

भारत में Xiaomi 15 सीरीज की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी जानकारी 11 मार्च 2025 को सामने आएगी।

Published on:
03 Mar 2025 10:11 am
Also Read
View All

अगली खबर