YouTube App Crash: यूट्यूब ऐप क्रैश की समस्या से कई यूजर्स परेशान हैं। जानिए क्यों हो रही है दिक्कत, Google ने क्या कहा और iPhone यूजर्स को कौन-से जरूरी स्टेप्स अपनाने चाहिए।
YouTube App Crash: अगर आप भी रोजाना YouTube चलाते हैं और अचानक ऐप बार-बार बंद हो रहा है या खुलते ही फ्रीज हो जाता है तो आप अकेले नहीं हैं। हाल ही में कई स्मार्टफोन यूजर्स ने शिकायत की है कि YouTube ऐप उनके फोन पर काम नहीं कर रहा। खासकर iPhone यूजर्स इस परेशानी से ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
कुछ दिनों से एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स को YouTube ऐप में दिक्कतें आ रही थीं। ऐप या तो अचानक बंद हो रहा था या खुलने के बाद किसी भी बटन पर टैप करने से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। इस बग की वजह से लोगों को वीडियो देखने में दिक्कत हो रही थी।
Google ने इस टेक्निकल प्रॉब्लम को स्वीकार कर लिया है और बताया है कि यह समस्या अब ठीक कर दी गई है। हालांकि, iPhone यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे YouTube ऐप को अपने डिवाइस से हटाएं और दोबारा ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें। इससे ऐप का लेटेस्ट और स्टेबल वर्जन आपके फोन में आएगा, जिसमें यह समस्या नहीं होगी।
ऐसे दूर होगी iPhone यूजर्स की समस्या
पहले YouTube ऐप को डिलीट करें।
फिर अपना iPhone एक बार रिस्टार्ट करें।
इसके बाद ऐप स्टोर खोलें और YouTube ऐप को फिर से इंस्टॉल करें।
कुछ Reddit यूजर्स का मानना है कि यह बग ऐड ब्लॉकर की वजह से आया था लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल Google ने इस पर कोई ठोस बयान नहीं दिया है।