BSNL Q-5G: भारत में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने अपकमिंग 5G नेटवर्क का नाम Q-5G (Quantum 5G) रख दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की है। BSNL ने अपने पोस्ट में बताया कि यह नाम लोगों के सुझावों के आधार पर तय किया गया है और यह सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक नया अध्याय है।
BSNL के अनुसार, 'Q-5G' का मतलब Quantum 5G है, जो यह दिखाता है कि यह तकनीक पूरी तरह आधुनिक, तेज और स्वदेशी है। कंपनी ने कहा, "हमने मिलकर सिर्फ एक सर्विस नहीं बनाई, बल्कि इतिहास रच दिया है।"
पिछले साल जब निजी कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान्स महंगे कर दिए थे तब बड़ी संख्या में यूजर्स ने BSNL की ओर रुख किया था। इसके चलते BSNL ने दो तिमाही में अच्छा मुनाफा भी कमाया। लेकिन नेटवर्क क्वालिटी को लेकर अब भी शिकायतें बनी हुई थीं। अब BSNL अपनी 4G और आने वाली 5G सेवाओं के जरिए इन समस्याओं को दूर करना चाहता है।
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर के अनुसार, BSNL देशभर में 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने की योजना पर काम कर रहा है। इससे कंपनी की 4G और 5G कवरेज को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि BSNL की 4G सेवा पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है, और 5G भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
BSNL 5G लॉन्च को लेकर बीते कुछ महीनों से लगातार चर्चाएं हो रही हैं। पहले बताया गया था कि जून 2025 तक कंपनी 5G सेवा शुरू कर सकती है। अब जबकि Q-5G नाम की घोषणा हो चुकी है माना जा रहा है कि बहुत जल्द कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। हालांकि, कंपनी को अपने घटते ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नई रणनीति अपनानी होगी।
Published on:
18 Jun 2025 04:58 pm