Interesting Facts About Israel PM: ईरान इजरायल कॉन्फ्लिक्ट इन दिनों सुर्खियों में है, जिसके केंद्र में जो शख्स है उसका नाम है बेंजमिन नेतन्याहू, इजरायल के प्रधानमंत्री। नेतन्याहू के एक वायु सैनिक से प्रधानमंत्री तक का सफर जितना रोमांचक है, उतनी ही उतार चढ़ाव से भरी है निजी जिंदगी। आइये जानते हैं इजरायल के प्रधानमंत्री के लाइफ स्टाइल के दिलचस्प पहलू और इतिहासकार का बेटा करोड़पति कैसे बना ..
Benjamin Netanyahu Net worth : विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले पॉलिटिशियन अक्सर खूबसूरत फ्लाइट अटेंडेंट पर दिल हार जाते हैं। भारत में बाबुल सुप्रियो, तेजस्वी यादव से लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तक सबकी यही कहानी है। इजरायल ईरान कॉन्फ्लिक्ट के बीच आइये जानते हैं नेतन्याहू की निजी लाइफ के दिलचस्प पहलू..
इजरायल इरान कॉन्फ्लिक्ट के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ गई है। भारत की आजादी के दो साल बाद 21 अक्टूबर 1949 को जन्मे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली सेना में कैप्टन रह चुके हैं।
1973 में अरब-इजरायल युद्ध में इन्होंने यह भूमिका निभाई थी। इनका निकनेम बीबी है, उनके पिता उन्हें इसी नाम से पुकारते थे। लंबे समय तक इनके प्रधानमंत्री रहने से समर्थक इन्हें 'किंग बीबी' के नाम से पुकारते हैं। 1996 से नेतन्याहू पहली बार प्रधानमंत्री बने, तब से 17 साल तक बेंजामिन ने ही इजराजयल का नेतृत्व किया है।
एक लड़ाका सैनिक के साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 3 भाषाओं के जानकार भी हैं। हिब्रू, फ्रेंच के साथ वे अच्छी तरह से स्पेनिश बोलना जानते हैं। साथ ही वो एक लेखक भी हैं, कई किताबें लिख चुके हैं।
ईरान-इजरायल कॉन्फ्लिक्ट में शह मात का गेम खेल रहे नेतन्याहू खेलों के भी शौकीन हैं। इनके पसंदीदा खेल फुटबॉल और शतरंज हैं। नेतन्याहू ने एक बार कहा था कि शतरंज की वजह से ही उन्होंने रणनीतिक सोच सीखी।
नेतन्याहू ने 3 शादियां की हैं। इनकी दो शादियां लंबी नहीं चलीं और जल्द ही टूट गईं। नेतन्याहू ने सबसे पहले 1972 में मिरियम वाइजमैन नाम की महिला से शादी की थी। इस शादी से 1978 में बेटी नोआ का जन्म हुआ, बाद में इसी साल शादी टूट गई।
बाद में 1981 में उन्होंने ब्रिटिश महिला फ्लोर केट्स से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं टिक पाया, 1988 में तलाक हो गया। इसके बाद 1991 में नेतन्याहू फ्लाइट अटेंडेंट साराबेन आट्र्जी पर दिल हार बैठे और सारा से तीसरी शादी की। इससे उन्हें दो बेटे हुए। इस तरह नेतन्याहू के तीन बच्चे हैं।
नेतन्याहू निजी लाइफ में काफी रोमांटिक हैं। वे वर्ष 2018 में पत्नी सारा के साथ भारत आए तो प्यार की निशानी और दुनिया के सातवें आश्चर्य आगरा के ताजमहल में सुकून भरा पल साथ बिताने का मौका नहीं छोड़ा।
इजरायल की बड़ी आबादी के दिलों पर राज करने वाले नेतन्याहू पढ़ाई में भी काफी अच्छे थे। इन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से मास्टर की डिग्री ली है। 1978 में नेतन्याहू अमेरिका से इजरायल लौटे। उन्होंने यहां एंटी टेरर संस्थान शुरू किया। यहां इनकी मुलाकात अमेरिकी नेताओं से हुई। बाद में 1982 में वे यूएन में इजरायल के राजदूत बने और अपनी वाकपटुता से पहचान पाई।
1988 में लिकुड पार्टी से संसद पहुंचे और 1993 में वे लिकुड पार्टी के अध्यक्ष बने। फिर 1996 में पहली बार 47 साल की उम्र में इजरायल के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। उन्हें इजरायल की सेना को मजबूत बनाने के साथ-साथ देश को तकनीकी क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने वाला बताया जाता है।
बीबी नेतन्याहू दुनिया के बड़े रईसों में शामिल हैं। भारत के सैकड़ों धन्नासेठ भी उनके आगे कहीं नहीं ठहरते। 11 साल से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति उनके सामने कुछ भी नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय जहां अपनी संपत्ति 3.02 करोड़ डिक्लेयर की थी। वहीं, फोर्ब्स में धनवानों की सूची में इजरायल के प्रधानमंत्री को 693 करोड़ रुपये का मालिक बताया गया है।
बीबी के पिता बेंजियन नेतन्याहू यहूदी इतिहासकार थे। ये परिवार के साथ 1956 में अमेरिका चले गए थे। 1956 से 1967 तक बेंजमिन करीब 6 साल अमेरिका में रहे।
बीबी सुरक्षाबल में भर्ती होने के लिए 1967 में इजरायल लौट आए और 5 साल सेना में रहे। 1972 में सेना की सक्रिय सेवा से छुट्टी के बाद एमआईटी से बैचल और मास्टर की डिग्री ली। जबकि नेतन्याहू के बड़े भाई योनातान नेतन्याहू इजरायली सेना में अधिकारी थे और 1976 में एक सैन्य ऑपरेशन में मारे गए थे।