लाइफस्टाइल

Coffee Facepack: कॉफी में मिलाकर लगाए जाने वाले ये फल चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों को कर सकते हैं छूमंतर

Coffee Facepack: महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद कई बार त्वचा पर दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और झुर्रियां परेशान करती रहती हैं। ऐसे में घरेलू उपाय न केवल सुरक्षित होते हैं, बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं।

less than 1 minute read
Oct 06, 2025
Homemade face mask for glowing skin|फोटो सोर्स – Freepik

Coffee Facepack: खूबसूरत और दमकती त्वचा की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन धूल, प्रदूषण और भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन की केयर कर पाना आसान नहीं होता। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद कई बार त्वचा पर दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और झुर्रियां परेशान करती रहती हैं। ऐसे में घरेलू उपाय न केवल सुरक्षित होते हैं, बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे नेचुरल फेसपैक की जो कॉफी और केले से बनता है और आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें

Skincare For Men: पुरुषों की स्किन के लिए ब्यूटी हैक, फिटकरी को ऐसे करें इस्तेमाल

कॉफी और केले फेसपैक के फायदे

  • केला विटामिन C और B6 से भरपूर होता है, जो स्किन को टाइट रखने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
  • केले में मौजूद नैचुरल ऑयल्स स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं और ड्रायनेस को दूर करते हैं।
  • कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डीटॉक्स करते हैं, जिससे दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं।

कैसे बनाएं कॉफी-बनाना फेसपैक?

सबसे पहले पके केले को मैश करें और उसमें कॉफी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। अपनी स्किन टाइप के अनुसार दूध या दही डालकर स्मूद पेस्ट बना लें। इस्तेमाल के लिए, चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें, फिर पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15-20 मिनट रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से त्वचा में सुधार दिखने लगेगा।

ये भी पढ़ें

Javitri For Skincare: जावित्री सिर्फ मसाला नहीं स्किन की दवा भी है, पाएं एक्ने-फ्री ग्लोइंग स्किन

Also Read
View All

अगली खबर