लाइफस्टाइल

Unmarried Couples ID Proof : क्या अनमैरिड कपल को होटल बुकिंग के लिए दोनों का आईडी प्रूफ देना जरूरी है?

Unmarried Couples ID Proof For Hotel Booking : अविवाहित कपल्स को होटल बुक करने से पहले आईडी प्रूफ से जुड़ी ये बात पता होनी चाहिए। क्या एक अविवाहित जोड़ा लोकल आईडी वाले होटल में रह सकता है? क्या ओयो को दोनों कपल्स का आईडी प्रूफ चाहिए? चलिए, इनके जवाब होटल के मैनेजर से जानते हैं।

2 min read
Jul 20, 2025
Unmarried Couples ID Proof For Hotel Booking | Photo- Grok AI

Unmarried Couples ID Proof For Hotel Booking : अविवाहित कपल्स को होटल बुक करने से पहले आईडी प्रूफ आदि को लेकर कुछ बातें समझ लेने की जरूरत है। अनमैरिड कपल्स ऑनलाइन होटल बुकिंग (Unmarried Couples Hotel Booking) करने के बाद चेक इन करने पहुंचते हैं तो वहां पर आईडी प्रूफ को लेकर दिक्कत होती है। इसलिए लोकल आईडी मान्य होता है या नहीं, दोनों की आईडी लगेगी या किसी एक की… इस तरह की बातों को लेकर कंफ्यूजन है तो यहां समझ लें।

ये भी पढ़ें

Live In Relationship Law : अनमैरिड कपल्स को लिव इन में रहने से पहले किन बातों को जान लेना चाहिए

होटल बुकिंग को लेकर FAQs

  • क्या एक अविवाहित जोड़ा लोकल आईडी वाले होटल में रह सकता है?
  • क्या ओयो को दोनों कपल्स का आईडी प्रूफ चाहिए?

Expert Tips : जयपुर के होटल मैनेजर, ऑनलाइन होटल बुकिंग एप की हेल्पलाइन

हमने इस सवाल का जवाब जानने के लिए जयपुर के होटल मैनेजर, ऑनलाइन होटल बुकिंग एप की हेल्पलाइन आदि से बातचीत करके सवालों के जवाब पूछे। इसके आधार पर आपको ये जानकारी दी जारी है-

1 - क्या एक अविवाहित जोड़ा लोकल आईडी वाले होटल में रह सकता है?

होटल के मैनेजर का जवाब- जयपुर के एक होटल के मैनेजर नवदीप सिंह बताते हैं, अगर लोकल आईडी वैलिड है तो होटल मिल सकता है। लेकिन, कुछ इलाकों में लोकल आईडी पर नहीं दिया जाता है। ये होटल पर निर्भर करता है। हालांकि, जयपुर जैसे शहर में लोकल आईडी पर होटल बुकिंग की दिक्कत नहीं होती है।

होटल बुकिंग एप का जवाब- वहीं, इसको लेकर होटल बुकिंग एप की हेल्पलाइन पर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि कई होटल्स में लोकल आईडी पर बुकिंग नहीं होती है। ये बात बुकिंग के दौरान आपको चेक करनी चाहिए। साथ ही होटल कपल फ्रेंडली है य नहीं, ये भी चेक करके ही बुक करें।

लोकल आईडी का क्या है मतलब?

लोकल आईडी मतलब ये है कि आप जिस शहर में होटल बुक कर रहे हैं आपके पहचान पत्र भी वहीं का पता है। इस तरह की आईडी को "लोकल आईडी" कहा जाता है। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि शामिल हैं।

2 - क्या दोनों कपल्स का आईडी प्रूफ चाहिए?

होटल के मैनेजर का जवाब- नवदीप ने ये समझाया कि ये कानूनी रूप से तय है कि दोनों की आईडी के बिना होटल का कमरा नहीं दिया जा सकता। क्योंकि, पहचान पत्र से ये साफ होता है कि दोनों असल में कौन हैं। किसी एक की आईडी से दूसरे का पहचान साफ नहीं होता है। इसलिए हर हाल में दोनों की आईडी चाहिए।

होटल बुकिंग एप का जवाब- हां, दोनों की आईडी की जरूरी है। अगर कोई एक आईडी लेकर नहीं जाता है तो चेक इन नहीं कर सकते।

Unmarried Couples ID Proof | दोनों वैलिड आईडी लेकर जाएं होटल

जयपुर के होटल मैनेजर, ऑनलाइन होटल बुकिंग एप की हेल्पलाइन से मिली जानकारी व अपने अनुभव के आधार पर कहा जाए तो अनमैरिड कपल, दोनों को वैलिड आईडी लेकर होटल जाना चाहिए। ये कानूनी रूप से भी सही है।

ये भी पढ़ें

Unmarried Couple Hotel Booking Guide: 7 बातों को ध्यान में रखकर ही अनमैरिड कपल होटल बुक करें

Also Read
View All

अगली खबर