15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Unmarried Couple Hotel Booking Guide: 7 बातों को ध्यान में रखकर ही अनमैरिड कपल होटल बुक करें

Unmarried Couple Hotel Booking Guide: अविवाहित कपल को होटल बुकिंग करते समय कुछ बातों को चेक कर लेना चाहिए ताकि पुलिस या फिर अन्य प्रकार की दिक्कत ना हो।

भारत

Ravi Gupta

Jun 21, 2025

Unmarried couple hotel booking tips, Unmarried couple hotel booking age limit in india, Unmarried couple stay in hotel is legal in India, rules for unmarried couples,
Unmarried couple hotel booking tips: (प्रतीकात्मक फोटो, डिजाइन- पत्रिका)

Unmarried Couple Hotel Booking Guide: कई बार कपल होटल बुकिंग करते समय कुछ बातों को चेक नहीं करते हैं। इसलिए होटल में चेक इन करने के दौरान या बाद में दिक्कत होती है। ये समस्या अविवाहित कपल के लिए मुसीबत बन जाती है। कई बार गलत होटल चुनने के कारण प्राइवेसी इश्यू (वीडियो लीक), लीगल इश्यू आदि होने लगती है। इससे बचने के लिए अनमैरिड कपल्स को होटल की बुकिंग करते समय कुछ बातों को चेक करना चाहिए। ये कपल के लिए बेहद जरूरी होती है।

अनमैरिड कपल होटल में ठहर सकते हैं?

भारत में अनमैरिड कपल होटल में ठहर सकते हैं या नहीं, इस बात को लेकर आप कंफ्यूज ना हो। क्योंकि, आप कानूनी तौर पर होटल में ठहर सकते हैं। पर ये बात होटल की गाइडलाइन पर भी निर्भर करती है। साथ ही आपकी उम्र 18 या उससे अधिक है और उम्र के संबंध में अधिकारिक फोटो पहचान पत्र है तो होटल में ठहर सकते हैं।

ये भी पढ़िए- जयपुर के 5 स्टार होटल से Couple का Video Viral, इस चक्कर में खा गए धोखा! इन गलतियों से बचें Couple

अनमैरिड कपल होटल बुकिंग करते समय ये 7 बातें चेक करें

1- कपल-फ्रेंडली होटल बुक करें

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर होटल कपल फ्रेंडली हो। कई होटल कई जगहों पर अविवाहित कपल्स को ठहरने की अनुमति नहीं देते हैं। ऐसे में हमेशा "Couple Friendly" होटल ही चुनें। ये बुकिंग करते समय अवश्य चेक करें।

2- होटल का रिव्यू भी देख लें

अगर आपको होटल पसंद आ गया है तो आपको बुकिंग कंफर्म करने से पहले होटल का नाम गूगल करना चाहिए। आपको गूगल पर होटल का रिव्यू मिल जाएगा। वहां पर आपको यूजर्स के रिव्यू को पढ़ने के बाद बुकिंग के बारे में सोचना चाहिए।

3- होटल की पॉलिसी ध्यान से पढ़ें

कई बार अविवाहित कपल्स के लिए होटल की पॉलिसी अलग भी हो सकती है। इसके अलावा भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसलिए आपको बुकिंग से पहले एक बार पॉलिसी को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अगर कुछ संदेहपूर्ण या असहज लगता है तो आप अन्य विकल्प देखें। बिना क्लियर पॉलिसी वाले होटल अवॉइड करना ही सही रहता है।

4- सेफ लोकेशन वाले होटल चुनें

होटल का लोकेशन आपको बुकिंग से पहले देखना चाहिए। गूगल पर होटल के बारे में जाकर देखें कि आसपास का इलाका कैसा है। अगर होटल भीड़-भाड़ वाले और सुरक्षित इलाके में है तो बुक कर सकते हैं। आपको सुनसान या शहर से बहुत दूर वाले होटल में जाने से बचना चाहिए।

5- होटल की सेफ्टी के बारे में पढ़ें

सुरक्षा को लेकर आपको कोताही नहीं बरतनी चाहिए। आपको दिक्कत हो सकती है। इसलिए एक बार देख लें कि वहां पर सीसीटीवी, गार्ड आदि की सुरक्षा है या नहीं।

6- पहचान पत्र साथ रखना जरूरी

ऑनलाइन होटल बुकिंग करते हैं तो भी आपको चेक इन करते समय आईडी देना होता है। कपल यानी दोनों को पहचान पत्र देना होता है। अगर आप एक आईडी से चेक इन करना चाहते हैं तो ये कानूनी रूप से सही नहीं है और आप दिक्कत में पड़ जाएंगे। इसलिए कभी भी अपनी आईडी लेकर जाएं। बता दें, दोनों के पास वैध सरकारी ID होना जरूरी है। जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि। कुछ होटल में स्थानीय ID भी चलती है, जब होटल कपल-फ्रेंडली हो।

ये भी पढ़िए- Honeymoon Couple Missing: अक्सर हनीमून पर कपल्स करते हैं ऐसी गलतियां, जिनसे बचना चाहिए

7- ट्रस्टेड वेबसाइट या एप से बुकिंग करें

बहुत सारे जगहों पर वॉट्सएप या अन्य सोशल मीडिया ग्रुप पर भी अनमैरिड कपल्स को रूम मिलते हैं। कुछ छोटे होटल्स में कमरे मिलते हैं। मगर आपको सुरक्षा के लिहाज से ट्रस्टेड वेबसाइट या एप से बुकिंग करना चाहिए।