
Jaipur Couple Viral Video (प्रतीकात्म फोटो, डिजाइन- पत्रिका)
Couple Hotel Rules In India: जयपुर के एक बड़े होटल का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसके बाद यूजर्स ये सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े होटल में भी ये हाल है। इसमें प्राइवेसी को लेकर भी बात हो रही है। भारत में इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं जब कपल के होटल वीडियो (Jaipur Couple Viral Video) सामने आते हैं। हम जयपुर वाले मामले के साथ ही ये समझेंगे कि कपल्स को होटल में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जयपुर के होटल में एक कपल ठहरे थे। वो रात में एक दूसरे के साथ प्राइवेट टाइम बिता रहे थे। वो इस बात से निश्चिंत थे कि होटल के कमरे का शीशा उनको प्रोटेक्ट कर रहा है। यानी कि कोई भी व्यक्ति बाहर से उनको नहीं देख सकता है। जबकि, सच्चाई ये थी कि उनके उस प्राइवेट मूमेंट का वीडियो सड़क पर बनते रहे। जयपुर होटल वीडियो लीक की पूरी खबर यहां पढ़ें।
ताजा मामले को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि 5 स्टार होटल भी प्राइवेसी के लिहाज से सेफ नहीं हैं। आप खुद की प्राइवेसी को समझते हुए खिड़की के शीशे पर पर्दा अवश्य डाल दें। खासकर, रोमांस करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो शायद आपके लिए ये पल जीवन भर के लिए दर्दनाक बन सकता है।
कई बार होटल के कमरों में पर्दे नहीं रहते हैं। साथ ही खिड़की या दरवाजे भी टूटे होते हैं और चेक इन करने के बाद होटल वाले मैनेज करने के लिए बोलते हैं। ऐसे में आपको प्राइवेसी व सेफ्टी को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए और उसी कमरे में रहे जहां पर ये सारी व्यवस्था हो।
फोन के फ्लैशलाइट से करें चेक: कमरे का लाइट बंद करें और फिर उसके बाद फोन के कैमरे का फ्लैशलाइट ऑन करें। इसके बाद संभावित जगहों पर जाकर देखें। लाइट के कारण छिपा कैमरा चमकेगा।
फोन के कैमरे से करें चेक: आप अपने फोन के कैमरे से भी चेक कर सकते हैं। आपको कमरे की लाइट बंद कर देनी है और अपने फोने के कैमरे को ऑन करके संभावित जगहों पर कैमरे से जाकर देखना होगा। इसके बाद कैमरे से रिकॉर्ड वीडियो को देखें। जहां पर कैमरा लगा होगा वहां से लाइट आएगी। इस तरह से आप छिपे कैमरे का पता लगा सकते हैं।
कई बार कपल हसीन मूमेंट को कैप्चर कर लेते हैं। इससे वो हसीन पल के रूप में कैद करके देखना चाहते हैं। मगर, कई बार फोन चोरी होने पर या हैक होने पर डेटा लीक हो जाता है। ऐसे में सबसे बेहतर होगा कि आप इस तरह के वीडियो ही ना बनाएं।
Updated on:
21 Jun 2025 09:53 am
Published on:
20 Jun 2025 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
