6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के 5 स्टार होटल से Couple का Video Viral, इस चक्कर में खा गए धोखा! इन गलतियों से बचें Couple

Couple Hotel Rules In India: जयपुर के एक बड़े होटल का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसके बाद यूजर्स ये सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े होटल में भी ये हाल है। इसमें प्राइवेसी को लेकर भी बात हो रही है। भारत […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Gupta

Jun 20, 2025

holiday inn hotel viral video, Hotel couple privacy violated, Hotel room private video Jaipur, Jaipur five-star hotel privacy breach, Jaipur hotel couple viral video, Couple Hotel Rules In India,

Jaipur Couple Viral Video (प्रतीकात्म फोटो, डिजाइन- पत्रिका)

Couple Hotel Rules In India: जयपुर के एक बड़े होटल का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसके बाद यूजर्स ये सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े होटल में भी ये हाल है। इसमें प्राइवेसी को लेकर भी बात हो रही है। भारत में इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं जब कपल के होटल वीडियो (Jaipur Couple Viral Video) सामने आते हैं। हम जयपुर वाले मामले के साथ ही ये समझेंगे कि कपल्स को होटल में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जयपुर के होटल में कपल का वीडियो वायरल

जयपुर के होटल में एक कपल ठहरे थे। वो रात में एक दूसरे के साथ प्राइवेट टाइम बिता रहे थे। वो इस बात से निश्चिंत थे कि होटल के कमरे का शीशा उनको प्रोटेक्ट कर रहा है। यानी कि कोई भी व्यक्ति बाहर से उनको नहीं देख सकता है। जबकि, सच्चाई ये थी कि उनके उस प्राइवेट मूमेंट का वीडियो सड़क पर बनते रहे। जयपुर होटल वीडियो लीक की पूरी खबर यहां पढ़ें।

Couple Hotel Rules In India: होटल में कपल इन बातों का रखें ध्यान

1- होटल कमरे की खिड़की पर पर्दा का यूज करें

ताजा मामले को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि 5 स्टार होटल भी प्राइवेसी के लिहाज से सेफ नहीं हैं। आप खुद की प्राइवेसी को समझते हुए खिड़की के शीशे पर पर्दा अवश्य डाल दें। खासकर, रोमांस करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो शायद आपके लिए ये पल जीवन भर के लिए दर्दनाक बन सकता है।

2- होटल में प्राइवेसी को लेकर ना करें समझौता

कई बार होटल के कमरों में पर्दे नहीं रहते हैं। साथ ही खिड़की या दरवाजे भी टूटे होते हैं और चेक इन करने के बाद होटल वाले मैनेज करने के लिए बोलते हैं। ऐसे में आपको प्राइवेसी व सेफ्टी को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए और उसी कमरे में रहे जहां पर ये सारी व्यवस्था हो।

3- होटल कमरे के छिपे कैमरे को ऐसे चेक करें

फोन के फ्लैशलाइट से करें चेक: कमरे का लाइट बंद करें और फिर उसके बाद फोन के कैमरे का फ्लैशलाइट ऑन करें। इसके बाद संभावित जगहों पर जाकर देखें। लाइट के कारण छिपा कैमरा चमकेगा।

फोन के कैमरे से करें चेक: आप अपने फोन के कैमरे से भी चेक कर सकते हैं। आपको कमरे की लाइट बंद कर देनी है और अपने फोने के कैमरे को ऑन करके संभावित जगहों पर कैमरे से जाकर देखना होगा। इसके बाद कैमरे से रिकॉर्ड वीडियो को देखें। जहां पर कैमरा लगा होगा वहां से लाइट आएगी। इस तरह से आप छिपे कैमरे का पता लगा सकते हैं।

ये भी पढ़िए- Honeymoon Couple Missing: अक्सर हनीमून पर कपल्स करते हैं ऐसी गलतियां, जिनसे बचना चाहिए

4- ना बनाएं ऐसे वीडियो

कई बार कपल हसीन मूमेंट को कैप्चर कर लेते हैं। इससे वो हसीन पल के रूप में कैद करके देखना चाहते हैं। मगर, कई बार फोन चोरी होने पर या हैक होने पर डेटा लीक हो जाता है। ऐसे में सबसे बेहतर होगा कि आप इस तरह के वीडियो ही ना बनाएं।