लाइफस्टाइल

Hariyali Teej saree colour: हरियाली तीज पर हरा के अलावा इन रंगों की साड़ी भी पहनें, होता है शुभ

Hariyali Teej saree colour: हरियाली तीज सिर्फ हरे रंग तक सीमित नहीं है। आप अपनी पसंद और पर्सनैलिटी के अनुसार इन पांचों शुभ रंगों की साड़ियां पहन सकती हैं। सही ज्वेलरी और साज-सज्जा के साथ आप ट्रेडिशनल भी दिखेंगी और ट्रेंडी भी। यहां कुछ अच्छे आइडियाज बताए गए हैं।

3 min read
Jul 22, 2025
Colour suggestions for Hariyali Teej फोटो सोर्स – Gemini @AI

Hariyali Teej saree colour 2025: हरियाली तीज महिलाओं का खास त्योहार है, जो प्यार, समर्पण और सुहाग की लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है। इस दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं और खासतौर पर पारंपरिक साड़ी पहनती हैं। आमतौर पर इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनी जाती है, लेकिन फैशन के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहें तो कुछ और शुभ रंगों की साड़ियां भी इस अवसर पर बेहद खास लगती हैं। आइए जानें हरियाली तीज पर पहनने के लिए कौन से 5 रंग शुभ माने जाते हैं और इन्हें किस तरह की ज्वेलरी के साथ मैच करें।

ये भी पढ़ें

Hariyali Teej 2025: इन दो दिन को चूड़ी खरीदना अशुभ, हरियाली तीज पर चूड़ी पहनने का जान लें नियम

गुलाबी (Pink) साड़ी

Best saree colours for Hariyali Teej फोटो सोर्स – Gemini @AI

गुलाबी रंग को प्रेम और सौम्यता का प्रतीक माना जाता है। हरियाली तीज पर हल्की या गहरे गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर आप बेहद आकर्षक और पारंपरिक दिख सकती हैं। इस साड़ी के साथ गोल्डन झुमके और चोकर नेकलेस परफेक्ट लगते हैं। चाहें तो मैचिंग कांच की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।

पीली (Yellow) साड़ी

Traditional saree colours for Teej फोटो सोर्स – Gemini @AI

पीला रंग खुशहाली और सकारात्मकता का प्रतीक है। यह रंग हरियाली तीज के मौके पर बहुत ही शुभ माना जाता है। सिल्क या कॉटन की पीली साड़ी ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है। इस रंग की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी या कुंदन सेट अच्छा लगता है। माथा पट्टी और झुमके लुक को और बढ़ाते हैं।

लाल (Red) साड़ी

Saree colours to wear on Teej फोटो सोर्स – Gemini @AI

लाल रंग सुहाग का प्रतीक है और हरियाली तीज जैसे त्योहार पर इसे पहनना बेहद शुभ माना जाता है। बनारसी या चंदेरी लाल साड़ी पहनकर आप रॉयल और ड्रेस्ड-अप दिख सकती हैं। इसके साथ हैवी गोल्ड ज्वेलरी, मांग टीका और कंगन इस लुक को परफेक्ट बनाते हैं।

नारंगी (Orange) साड़ी

Teej celebration saree ideas फोटो सोर्स – Gemini @AI

नारंगी रंग ऊर्जा और उमंग का प्रतीक है। यह रंग ना केवल परंपरागत दिखता है बल्कि त्योहार के माहौल के साथ भी पूरी तरह मेल खाता है।इस रंग के साथ मिरर वर्क या सिल्वर ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन बहुत फ्यूजन लुक देता है। चाहें तो मल्टीकलर चूड़ियां भी ट्राय करें।

बैंगनी (Purple) साड़ी

Teej festival fashion फोटो सोर्स – Gemini @AI

बैंगनी रंग रॉयल्टी और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। यह रंग थोड़ा अलग जरूर है लेकिन हरियाली तीज पर आपको एक यूनिक और एलीगेंट लुक देगा। इसके साथ ज्वेलरी मैचिंग में आप कुंदन ज्वेलरी या एमरल्ड स्टोन से जड़ी ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस रंग के साथ शानदार लगेगी।

ये भी पढ़ें

Hariyali Teej 2025 Puja: घर पर इस विधि से करें हरियाली तीज पूजा, मिलेगा सुख, समृद्धि और शांति

Also Read
View All

अगली खबर