लाइफस्टाइल

Hug Day Quotes: अपनी बांहों में बिखर जाने दो… ऐसे प्यारे मैसेज और कोट्स से अपने पार्टनर को बोलें ”हैप्पी-हग डे”

Hug Day Wishes And Quotes: वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। हग डे के खास मौके पर प्यार भरे इन मैसेज और कोट्स से आप अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं।

3 min read
Feb 10, 2025
Hug Day Wishes And Quotes | हग डे के लिए स्पेशल कोट्स

Hug Day Wishes And Quotes:वैलेंटाइन वीक का हर दिन अपने आप में खास होता है, लेकिन हग डे (Hug Day) का जादू कुछ अलग ही होता है। एक प्यार भरी झप्पी न सिर्फ प्यार जताने का तरीका है, बल्कि यह अपनेपन और भरोसे को भी गहरा करती है। जब आप किसी को गले लगाते हैं तो शब्दों की जरूरत ही नहीं पड़ती इससे आपका प्यार और एहसास खुद-ब-खुद सामने आ जाता है।

Hug Day Wishes 2025: अगर आप अपने पार्टनर को इस हग डे पर खास महसूस कराना चाहते हैं तो बस एक प्यार भरी झप्पी के साथ दिल की बात कहें। साथ ही इन खूबसूरत मैसेज और कोट्स (Hug Day WishesImage) से उनके चेहरे पर मुस्कान भी लाएं। आइए जानते हैं, कि आप उन्हें कौन से मैसेज और कोट्स भेजकर दिन को स्पेशल बना सकते हैं।

Hug Day 2025 Quotes: हग डे के प्यार भरे कोट्स

Hug Day 2025 Quotes

रोमियो ने जैसे जूलिएट को,
लैला ने जैसे मजनू को,
हीर ने जैसे रांझा को,
लगाया था गले प्रिय,
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो प्रिय।
हैप्पी हग डे..

Hug Day 2025 Quotes In Hindi: कोट्स

Hug Day 2025 Quotes In Hindi

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू…
बांहों की पनाह में तेरे…
सारी जिंदगी गुजर जाए।
Happy Hug Day

Happy Hug Day 2025

Happy Hug Day 2025

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम मुलाकात हो ना हो।
Happy Hug Day

हग डे विशेज (Hug Day Wishes 2025)

Hug Day Wishes 2025

बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।
Happy Hug Day

हग डे कोट्स (Hug Day Quotes 2025)

Hug Day Quotes 2025

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
Happy Hug Day

हग डे मैसेज (Hug Day Message 2025)

Hug Day Message 2025

तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहां से कहां जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।
Happy Hug Day

Also Read
View All

अगली खबर