Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rose Day Gift Ideas: प्यार के इजहार को खास बनाने के लिए ये तोहफे होंगे आपके लिए बेस्ट

Rose Day Gift Ideas: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी 2025 यानि की रोज डे के साथ होती है। ये दिन पार्टनर के लिए बेहद खास होता है। यदि आप कुछ खास गिफ्ट खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Feb 06, 2025

Rose Day Gift Ideas

Rose Day Gift Ideas

Rose Day Gift Ideas: वैलेंटाइन डे कल यानि 7 फरवरी 2025 से शुरू होने वाला है। वैलेंटाइन डे की शुरुवात रोज डे से किया जाता है। इस दिन को प्यार का इजहार करने का सबसे खूबसूरत दिन माना जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का अहसास कराते हैं। इस खास दिन पर अगर आप इस बार गुलाब के अलावे भी तो कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, जो आपके रिश्ते को और यादगार बना दें तो ये गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं, इस गिफ्ट की खासियत के बारे में जिसे देखते ही आपका पार्टनर खुशी से झूम उठेगा।

1. इंफिनिटी रोज बॉक्स

    अगर आप गुलाब देना चाहते हैं, लेकिन चाहते हैं कि वह हमेशा खिला रहे तो इंफिनिटी रोज बॉक्स परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। यह असली गुलाब होते हैं, जिन्हें एक खास तरीके से प्रिजर्व किया जाता है ताकि वे सालों तक वैसे ही खूबसूरत बने रहें। यह आपके प्यार की तरह कभी मुरझाएगा नहीं और आपके रिश्ते की गहराई को दिखाने का एक बेहतरीन तरीका भी हो सकता है। मार्केट में आपको इंफिनिटी रोज बॉक्स अलग-अलग कलर और डिजाइन में मिल जायेगा। इस रोज डे पर कुछ यूनिक और लॉन्ग-लास्टिंग गिफ्ट के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

    2. लव कूपन बुक

      प्यार के खास दिन को मनाने के लिए जरूरी नहीं हैं, कि आप महंगे गिफ्ट ही दें। कभी-कभी महंगे गिफ्ट से ज्यादा छोटे-छोटे प्यार भरे जेस्चर मायने रखते हैं। लव कूपन बुक ऐसा ही एक अनोखा और रोमांटिक गिफ्ट है। आप चाहे तो खुद इसे बना भी सकते हैं या मार्केट से पर्सनलाइज्ड कूपन बुक खरीद सकते हैं। इस बुक में कई छोटे-छोटे कूपन होते हैं, जिन्हें आपका पार्टनर कभी भी रिडीम कर सकता है। यह एक मजेदार और रोमांटिक तरीका है अपने पार्टनर को खुश करने का।

      यह भी पढ़ें: 7 फरवरी से शुरू होंगे मोहब्बत के 7 दिन, जानें कौन से दिन क्या हैं?

      3. डिजिटल गिफ्ट

        अगर आपका पार्टनर टेक्नोलॉजी का शौकीन है तो डिजिटल गिफ्ट एक शानदार विकल्प हो सकता है। आजकल कई ऐसे ऑप्शन्स हैं, जिन्हें आप फिजिकल गिफ्ट के बजाय ऑनलाइन दे सकते हैं और ये उतने ही खास होते हैं। आप अपने पार्टनर को स्पॉटिफाई या नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर, eBooks, ऑडिबल सब्सक्रिप्शन या कोई प्रीमियम ऐप का मेंबरशिप भी एक अच्छा गिफ्ट आइडिया हो सकता है।

        4. हैंडमेड लव नोट्स

          वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने रिश्ते में पर्सनल टच जोड़ना चाहते हैं तो हैंडमेड लव नोट्स से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। यह सबसे प्यारा और इमोशनल गिफ्ट होता है, जिसमें आप अपने दिल की बात खूबसूरत शब्दों में लिखकर अपने पार्टनर को दे सकते हैं। इसके लिए आप आप छोटे-छोटे नोट्स लिखकर एक जार में भर सकते हैं। जहां हर नोट पर कोई खास मैसेज या याद जुड़ा हो। जैसे, पहली मुलाकात की याद, तुम्हारी मुस्कान सबसे प्यारी है या मुझे तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा पसंद है। यह गिफ्ट आपके पार्टनर को एहसास दिलाएगा कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

          यह भी पढ़ें: Rose Day पर चाहिए गुलाब सा खिला चेहरा? ये आसान घरेलू उपाय करें ट्राई

          5. चॉकलेट और फ्लावर्स का खूबसूरत पैक

            अगर आपका पार्टनर चॉकलेट लवर है तो चॉकलेट और ताजे फूलों का एक खूबसूरत पैक परफेक्ट रहेगा। चॉकलेट प्यार की मिठास को और बढ़ा देती हैं और जब इसे खूबसूरत गुलाबों के साथ दिया जाए तो यह तोहफा और भी खास बन जाता है। आप चाहें तो हार्ट शेप चॉकलेट बॉक्स या पर्सनलाइज्ड चॉकलेट पैक बनवा सकते हैं। गॉरमेट चॉकलेट्स, डार्क चॉकलेट्स और ट्रफल्स का एक शानदार कलेक्शन भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।


            बड़ी खबरें

            View All

            लाइफस्टाइल

            ट्रेंडिंग

            स्वास्थ्य