लाइफस्टाइल

Propose Day Shayari: शायरी से कहें दिल की बात, प्रपोज करने के लिए बेस्ट हैं ये शायरी

Propose day Shayari: प्रपोज डे पर, अपने वैलेंटाइन को दिल की बात कहने के लिए शायरी एक अनोखा और रोमांटिक तरीका हो सकता है। तो प्यार के इस खास मौके पर, जब शब्द कम पड़ जाएं और एहसास ज्यादा हों, शायरी बन जाती है दिल की खूबसूरत आवाज।

3 min read
Feb 07, 2025

Propose Day Shayari: प्यार के खूबसूरत वीक का कल दूसरा दिन है, यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। तो प्यार के इस खास मौके पर, जब शब्द कम पड़ जाएं और एहसास ज्यादा हों, शायरी बन जाती है दिल की खूबसूरत आवाज। अगर आप अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो शायरी से बेहतर तरीका क्या हो सकता है? इस प्रपोज डे पर, एक सच्ची और दिल से जुड़ी शायरी के साथ अपने प्यार का इज़हार करें, और देखिए कैसे आपका दिल और दिल के बीच का फासला कम हो जाता है। यहां कुछ शानदार शायरी दी गई है, जिसकी मदद से आपका वैलेंटाइन आपका पूरी तरह से दीवाना रहेगा।

प्रपोज डे Shayari in Hindi

Propose Day 2025

जो कभी तुझे देखूं तो दिल धड़क जाता है,
कुछ कहने को दिल करता है पर डर जाता है,
आज हिम्मत करके तुझसे कह रहा हूं,
मेरी ज़िंदगी बन जा, ये दिल सिर्फ तेरा चाहता है।

Happy Propose Day 2025

जब से तुझे देखा है बस तुझसे प्यार किया,
दिल ने तुझे अपना समझा, तुझे ही खुदा माना,
अब इजाजत दे कि तेरा नाम लूं जिंदगी भर,
तुझे अपने दिल में बसा लूं उम्रभर।

Happy Propose Day

तुझे देखूं तो हर ख्वाब सजा लगता है,
तेरे बिना ये दिल तन्हा लगता है,
तुझे अपनी ज़िन्दगी बना लूं अगर,
तो हर दिन मेरा वेलेंटाइन लगता है।

Propose karne wali shayari

तेरी मुस्कान में बसी है मेरी पूरी दुनिया,
तू है तो लगता है, सब कुछ है मेरे पास।
क्या तुम बनोगी मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा,
जिसे मैं चाहूं, वो रहे हमेशा साथ?

Propose shayari hindi

हम तुमसे एक सवाल करना चाहते हैं,
क्या तुम मेरे साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहोगी?
क्योंकि तुम ही हो, जो दिल की सबसे गहरी बातों को समझती हो।

हैप्पी प्रपोज डे शायरी

Valentine week

चाहत से भरी ये हमारी कहानी,
तुझसे जुड़ी है मेरी हर एक धड़कन की जुबानी।
तेरी आंखों में खो जाने का है ख्वाब,
क्या तुम बनोगी मेरी जिन्दगी का सबसे प्यारा जवाब?

Valentine week 2025

कुछ समझ में नहीं आता कि ये क्या है 'हसरत'

उन से मिल कर भी न इज़हार-ए-तमन्ना करना

Romantic shayari

लबों पे नाम तेरा, दिल में तेरा ख्याल,
कबूल कर ले मेरा इश्क,
बना ले मुझे अपना हमसफर हर हाल।

Also Read
View All

अगली खबर