लाइफस्टाइल

Saif Ali Khan का कतर में नया घर, एक्टर ने बताई खासियत, देखिए और कहां-कहां है सैफ-करीना का घर

Saif Ali Khan: कतर की खूबसूरती और सिक्योरिटी से प्रभावित हुए सैफ अली खान , लग्जरी और प्राइवेसी का परफेक्ट कॉम्बो । आइए जानते हैं सैफ के नए आशियाने की दिलचस्प बातें। (Saif Ali Khan House)

2 min read
Apr 22, 2025
Saif Ali Khan new house location

Saif Ali Khan New House: अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने कतर के दोहा स्थित द स्टे रेजिस मार्सा अरेबिया आइलैंड, द पर्ल में एक शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है। अल्फारदान ग्रुप द्वारा आयोजित एक प्रेस इवेंट में सैफ ने इस खूबसूरत आइलैंड प्रॉपर्टी के बारे में खुलकर बात की। आइए जानते हैं, इस जगह में उन्हें क्या खास लगा।

ये भी पढ़ें

Vivek Oberoi Net Worth: 1200 करोड़ की संपत्ति, इन 6 बिजनेस से छापते हैं पैसा, दुबई-मुंबई में आलीशान घर…

सैफ अली खान ने दोहा में खरीदी आलीशान प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में एक बेहद खूबसूरत और लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है। यह प्रॉपर्टी द स्टे रेजिस मार्सा अरेबिया आइलैंड, द पर्ल में स्थित है। अल्फारदान ग्रुप द्वारा आयोजित एक प्रेस इवेंट में सैफ ने इस खास जगह से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

कतर की शांति और खूबसूरती ने खींचा ध्यान

सैफ ने बताया कि उन्हें कतर की सुरक्षा, प्राकृतिक सौंदर्य, और भारत के नजदीक होने की वजह से यह जगह बेहद पसंद आई। उन्होंने इसे अपने परिवार के लिए “An ideal place” बताया और कहा कि यहां का माहौल उन्हें एक ‘घर से दूर घर’ जैसा महसूस हुआ।

लक्जरी और प्राइवेसी का परफेक्ट कॉम्बो

सैफ ने इस प्रॉपर्टी की शांति, प्राइवेट माहौल और शानदार सुविधाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि जब वह यहां शूटिंग के सिलसिले में रुके थे, तभी उन्होंने इस जगह की खूबसूरती को करीब से महसूस किया। उनके अनुसार, "यहां का व्यू, खाना, लाइफस्टाइल और जीने की गति, और ये कुछ चीजें हैं जिनके कारण मैंने ये फैसला लिया"

परिवार के साथ बिताएंगे सुकून भरे पल

सैफ ने यह भी साझा किया कि वह इस नई प्रॉपर्टी में अपने परिवार, खासकर बेटों तैमूर अली खान और जेहंगीर अली खान, को लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि यह उनके बच्चों के लिए भी एक शानदार और सुरक्षित जगह सकती है ।

दुनिया भर में फैली हैं सैफ की प्रॉपर्टीज

इसके अलावा सैफ अली खान के पास पहले से ही कई जगहों पर संपत्तियां मौजूद हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके में उनका आलीशान अपार्टमेंट, हरियाणा का प्रसिद्ध पटौदी पैलेस, साथ ही लंदन और गस्टाड (स्विट्जरलैंड) में भी उनके निजी घर हैं।

ये भी पढ़ें

Shilpa Shetty: 130 करोड़ की संपत्ति, इस बिजनेस ने किया मालामाल, प्राइवेट जेट, आलीशान घर… जीती हैं ऐसी जिंदगी

Also Read
View All

अगली खबर