Benefits of Eating Fennel Seeds : खाने के बाद सौंफ खाना हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा है। लेकिन क्या आप जानते हैं खाने के बाद सौंफ खाने से पाचन एकदम ठीक रहता है। ब्लड प्रेशर होता है कम, डायबिटीज में भी फायदेमंद होती है सौंफ। जानिए सौंफ खाने के कमाल के फायदे।
Saunf Khane ke Fayde : सौंफ, जिसे हम अंग्रेज़ी में फेनल सीड्स कहते हैं, वो रसोई का एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि मुंह को ताजगी देने के लिए ज्यादा होता है. अक्सर हम खाना खाने के बाद सौंफ खाते हैं, और ज़्यादातर होटलों में भी खाने के बाद सौंफ परोसी जाती है.
लेकिन, सौंफ सिर्फ मुंह को फ्रेश करने का ही काम नहीं करती, बल्कि इसे खाने से शरीर को भी कई फायदे मिलते हैं. सौंफ में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में होते हैं.
तो चलिए जानते हैं कि खाना खाने के बाद सौंफ (Saunf Khane ke Fayde) क्यों खानी चाहिए और इससे हमारे शरीर पर क्या-क्या असर पड़ता है:
सौंफ के दाने आपके पाचन को एकदम ठीक रखते हैं. अगर आपको पेट फूलने (ब्लोटिंग) या एसिडिटी जैसी पेट की कोई दिक्कत है, तो सौंफ खाने से वो दूर हो जाती है. खाना खाने के बाद (Saunf Khane ke Fayde) सौंफ खाने से खाना अच्छे से पचता है और अपच की परेशानी नहीं होती.
Fennel Benefits: ये हैं सौंफ खाने के अनजाने फायदे
सौंफ खाने (Saunf Khane ke Fayde) से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. इसमें काफी पोटैशियम होता है, जो हमारे शरीर के अंदर एसिड और बेस का बैलेंस बनाए रखता है. साथ ही, ये खून की नसों को फैलाता है, जिससे खून का बहाव ठीक होता है और ब्लड प्रेशर कम होता है. इससे दिल भी स्वस्थ रहता है.
जिन लोगों को डायबिटीज है, उनके लिए भी सौंफ बहुत अच्छी है. ये ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है, जिससे शुगर लेवल अचानक से बढ़ता नहीं है. सौंफ में विटामिन सी, बीटा-कैरोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कई ज़रूरी खनिज होते हैं, जो शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी (इंसुलिन का काम ठीक से होना) को बेहतर करते हैं और ब्लड शुगर को काबू में रखते हैं.
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो सौंफ ज़रूर खाएं. सौंफ हमारे मेटाबॉलिज्म (शरीर में खाना पचाने और ऊर्जा बनाने की प्रक्रिया) को तेज़ करती है और फैट कम करने में मदद करती है. जब पाचन अच्छा रहता है, तो शरीर में फालतू चर्बी जमा नहीं होती. सौंफ खाने से शरीर से गंदे टॉक्सिंस (ज़हरीले पदार्थ) भी बाहर निकल जाते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
स्किन को भी मिलते हैं फायदे
सौंफ सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी कमाल की है. सौंफ खाने से हमारी स्किन को ताकतवर एंटीमाइक्रोबियल गुण मिलते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को दूर रखते हैं. खाने के बाद बस एक चम्मच सौंफ खा लें, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स हमारी त्वचा को नुकसान पहुँचाने वाले फ्री रेडिकल्स (नुकसानदायक कण) को खत्म कर देते हैं. सौंफ खाने से त्वचा पर बढ़ती उम्र के निशान (जैसे झुर्रियाँ) भी देर से आते हैं.
मुंह की बदबू दूर करे: जैसा कि बताया गया है, सौंफ मुंह को ताज़गी देती है और सांस की बदबू को दूर करती है.
वजन घटाने में मददगार: सौंफ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे: सौंफ में पोटैशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक है.
आंखों के लिए फायदेमंद: सौंफ में विटामिन ए होता है जो आंखों की रोशनी के लिए अच्छा माना जाता है.
पीरियड्स के दर्द में राहत: कुछ अध्ययनों के अनुसार, सौंफ पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में भी सहायक हो सकती है.
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।