Tanya Mittal: Bigg Boss 19 के वायरल कंटेस्टेंट तान्या मित्तल आजकल सोशल मीडिया की हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे अपने घर की तारीफ करते नजर आईं। जानिए क्या खास है इस घर में और क्यों इसे Tanya Mittal स्वर्ग का रूप मानती हैं।
Tanya Mittal:Bigg Boss 19 में इस बार कई नए चेहरे चर्चा में हैं, लेकिन उनमें से एक नाम है तान्या मित्तल (Tanya Mittal)। तान्या अपनी बेबाक और शाही अंदाज के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में हाल ही में उन्होंने अपने आलीशान घर के बारे में खुलासा किया, जिसे सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शक दंग रह गए। उनका यह घर न सिर्फ डिजाइन में शानदार है, बल्कि इसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं क्या खास है इस घर में और क्यों इसे तान्या (Tanya Mittal House) स्वर्ग का रूप मानती हैं।
तान्या ने कहा कि उनका घर इतना शानदार है कि 5 और 7 स्टार होटल भी इसके सामने फीके लगते हैं। उनके घर का हर फ्लोर बेहद thoughtfully डिजाइन किया गया है। उनके कपड़ों के लिए अकेले 2,500 स्क्वायर फीट का एक फ्लोर रिज़र्व है। इसके अलावा, हर फ्लोर पर 5 नौकर और 2 किचन स्टाफ हैं, जबकि उनके पास 7 ड्राइवर्स भी हैं, जो उनकी लग्जरी कारों का ध्यान रखते हैं। घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, और इसमें परंपरागत और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है।
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने शो में दावा किया था कि उनका घर ग्वालियर में किसी महल या स्वर्ग जैसा है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि उनका घर सिटी सेंटर के साइड नंबर-1 में स्थित एक साधारण दो मंजिला मकान है। घर का एक हिस्सा किराए पर दिया गया है, जबकि बाकी हिस्से में उनका परिवार रहता है।
तान्या मित्तल केवल शो की ही स्टार नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह हर महीने 6 लाख रुपये से अधिक कमाती हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये के आसपास है।
तान्या का लग्जरी अंदाज शो में उनके प्रवेश के समय ही देखने को मिला। उन्होंने बताया था कि वह अपने साथ 800 से ज्यादा साड़ियां, ज्वेलरी और एक्सेसरीज लेकर आई हैं। उनका कहना है कि वह हर दिन तीन अलग-अलग साड़ियों में नजर आने की प्लानिंग करती हैं, जिससे उनकी एंट्री और स्टाइल हमेशा चर्चा में बनी रहती है।