लाइफस्टाइल

होटलों में कमरा नंबर 420 और 13 क्यों नहीं होता, जयपुर के एक होटल मैनेजर ने कमाल का कारण बताया

Hotel Room No 13 & 420 Story : होटल कमरे का ये कमाल का रहस्य शायद ही आप जानते होंगे! आइए, Hotel Manager से जानते हैं कि होटल में रूम नंबर 13 और 420 क्यों नहीं होता है?

2 min read
Dec 09, 2025
होटल कमरे की प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo - Gemini AI

HotelRoom No 13 & 420 Story : हम लोग छोटे-मोटे से लेकर 5 स्टार होटल तक में ठहरे होंगे! पर इस बात पर कभी ध्यान नहीं गया होगा कि होटल में 13 और 420 नंबर का कमरा क्यों नहीं होता है। हमें भी गूगल पर इस तरह की जानकारी दिखी। तब हमने इसके पीछे का सटीक कारण समझने का प्रयास किया। इस बात को हमने जयपुर के एक होटल मैनेजर से बातचीत करके जानने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें

जयपुर के 5 स्टार होटल से Couple का Video Viral, इस चक्कर में खा गए धोखा! इन गलतियों से बचें Couple

सच में होटलों में कमरा नंबर 420 और 13 नहीं होता?

Photo - Gemini AI

होटल इंडस्ट्री में करीब 6 साल से बतौर मैनेजर काम कर रहे नवदीप सिंह ने हंसते हुए कहा कि हां, ये बात सच है। होटल इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों को ये बात पता भी है। पर, आम लोगों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता है। इसके पीछे का कारण मजेदार और लॉजिकल है।

Room No 13 Story: होटल रूम नंबर 13 की कहानी

नवदीप कहते हैं, मान लीजिए आपको हमारे होटल में कमरा नंबर 13 मिला। पर, आप इसे एक बार हिंदी में उच्चारण करके देखिए, 13 (तेरा) कोई भी तेरह उच्चारण नहीं करता है। ये होटल इंडस्ट्री में असम्मानजनक माना जाता है। संभावित है कि कोई गेस्ट इस बात से नाराज भी हो जाए। इसलिए होटल में कमरा नंबर 13 नहीं होता है। इसके पीछे का कारण सिर्फ सम्मान से जुड़ा है।

Room No 420 Story: होटल रूम नंबर 420 की कहानी

नवदीप कहते हैं, ये बात सीधे तौर पर समझ आती है। किसी को '420' कहना सबसे बड़ी गाली है, यानी उसे धोखेबाज या फ्रॉड बुलाने की तरह है। मोटे तौर पर कहा जाए तो 420 एक सम्मानजनक शब्द नहीं है। ये भारतीय कानून में भी इसी तरह से परिभाषित है। इसलिए, भारत के होटलों में 420 नंबर का कमरा नहीं होता है। 419 के बाद सीधे 421 शुरू हो जाता है।

विदेशों में भी 420 नंबर का कमरा नहीं होता

आपको एक और तथ्य सुनकर हैरानी हो सकती है। पश्चिमी देशों में 420 नंबर को गांजा (Cannabis/Marijuana) पीने के एक कोड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। वहां, 20 अप्रैल की तारीख को '4/20' (अप्रैल 20) भी कहा जाता है और यह नशे से जुड़ा हुआ है। जब होटलों में यह नंबर होता है, तो अक्सर ऐसे मेहमान आते हैं जो सिर्फ उस नंबर के कमरे में रुककर धूम्रपान करना चाहते हैं। इसलिए वेस्टर्न कंट्री में भी 420 नंबर का कमरा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें

Honeymoon Couple : हनीमून पर कांड करने से बचना है तो ना करें ऐसी गलतियां

Updated on:
09 Dec 2025 01:18 pm
Published on:
09 Dec 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर