38th National Games:दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग के आरोप में हटाए गए ताइक्वांडो प्रतियोगिता निदेशक और टीएफआई को प्रतियोगिता के पूरे अधिकार बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। फिक्सिंग के साक्ष्य नहीं दिए जाने के कारण दिल्ली हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।
38th National Games:उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में बीते दिनों तत्कालीन प्रतियोगिता निदेशक को मैच फिक्सिंग के आरोप में आचरण समिति ने हटा दिया था। आरोप लगे थे कि तत्कालीन डीओसी ने पदकों के लिए लाखों की सौदेबाजी की थी। ताइक्वांडो प्रतियोगिता से ठीक दो दिन पहले फिक्सिंग विवाद सामने आने से हड़कंप मच गया था। इसके खिलाफ ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता उत्तराखंड ताइक्वांडो प्रतियोगिता निदेशक को प्रतियोगिता के पूरे अधिकार बहाल कर दिए हैं। अधिकृत राष्ट्रीय महासंघ (एनएसएफ) के तौर पर प्रतियोगिता के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी भी टीएफआई को दे दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने बिना किसी साक्ष्य के मैच फिक्सिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर ताइक्वांडो खेल को बदनाम करने वालों के आरोपों को खारिज कर दिया। टीएफआई की ओर से राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए नियुक्त किए गए कई अधिकारी और रेफरी, जिनकी नियुक्ति इन आरोपों के चलते जीटीसीसी ने रद्द कर दी थी, उन्हें भी बहाल कर दिया है।
की।
38वें राष्ट्रीय खेल में ताइक्वांडो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोच हटाए जाने से नाराज महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने गुरुवार को मैदान में उतरने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं खिलाड़ी आयोजन स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए। जिससे पुलिस प्रशासन और खेल विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ताइक्वांडो फेडरेशन के सदस्यों को बुलाकर बैठक की गई। इसके बावजूद शाम तक कोचों को कार्ड जारी नहीं हो सके। इससे खिलाड़ियों में नाराजगी रही।