लखनऊ

अफ्रिकी छात्रा से रेप, भय के मारे रातोंरात दिल्ली भागी पीड़िता

Rape of foreign student:अफ्रिकी छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि दक्षिणी सुडान निवासी छात्र ने हॉस्टल पार्टी के दौरान उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। बेहोशी की हालत में उससे रेप किया गया। बदहवास पीड़िता भय के मारे रातोंरात दिल्ली भाग गई।

2 min read
Nov 07, 2024
अफ्रिकी छात्रा से रेप का मामला सामने आया है

Rape of foreign student:अफ्रिकी देश लिसोथो निवासी छात्रा से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 22 साल की पीड़िता अफ्रीकी देश लिसोथो की निवासी है। पीड़िता ने पिछले साल उत्तराखंड के देहरादून स्थित निजी विवि के बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था। पीड़िता के मुताबिक विवि में उसकी दोस्ती दक्षिणी सूडान निवासी छात्र मूसा से हुई थी। आरोपी मूसा बीबीए का छात्र है। पीड़िता के मुताबिक 29 अक्तूबर की रात हॉस्टल में पार्टी थी। तभी मूसा ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया था। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। रेप की शिकार विदेशी छात्रा गुरुवार को नई दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंची। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला देहरादून ट्रांसफर कर दिया है।

भय के मारे हॉस्टल से भागी छात्रा

रेप पीड़िता के मुताबिक घटना से वह बदहवास हो गई। उसने किसी को जानकारी नहीं दी और जरूरी सामान लेकर हॉस्टल से निकल आई। 30 अक्तूबर को वह बस में सवार होकर दिल्ली पहुंची। कश्मीरी गेट स्टेशन पर रात उतरकर इधर-उधर भटक रही थी। भाषा की समस्या होने से उसे दिक्कत हो रही थी। एक जगह उसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर दिखा तो उसने फोन कर आपबीती सुनाई। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने कश्मीरी गेट थाने में सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और जीरो एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद एफआईआर देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय भेजी गई।

चाइल्ड हेल्पलाइन पर किया फोन

रेप पीड़िता बदहवास हालत में रातों-रात दिल्ली भाग गई थी। पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर देखकर फोन कर आपबीती बताई। इसके बाद कश्मीरी गेट पुलिस को सूचना मिली। रेप की वारदात देहरादून में हुई थी। लिहाजा दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके मुकदमा दून ट्रांसफर कर दिया है। देहरादून पुलिस मामले की जांच कर रही है। विदेशी छात्रा से रेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published on:
07 Nov 2024 09:12 am
Also Read
View All

अगली खबर