Air Turbulence: अमृतसर से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गई। 37 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान ने तीन बार गोते लगाए। आलम ऐसा था कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
Air Turbulence: 37000 फीट की ऊंचाई पर इंडिगो की फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में ऐसा उलझी कि लगेज बॉक्स के दरवाजे खुल भी गए और सामान बाहर आने को हो गया।
दजरअसल इंडिगो की एक फ्लाइट अमृतसर से लखनऊ जा रही थी तो अचानक हवा में गोते खाने लगी। यात्रियों के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। यह सब एयर टर्बुलेंस के कारण हुआ। सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E 6165 ने अमृतसर से उड़ान भरी। जैसे ही विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो अचानक उसे एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। विमान ने हवा में तीन गोते लगाए जिससे यात्रियों के सामान के लगेज डोर खुल गए। यात्री जोर से चिल्लाने लगे और क्रू मेंबर्स ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।
एक तरफ कई यात्री इस स्थिति में बेहद डर गए तो कई महिलाएं रोने लगीं। लेकिन पायलट ने अपनी समझदारी से विमान को नियंत्रित किया और सुरक्षित लैंडिंग कराई।