Akhilesh Yadav on BJP: अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पीडीए ने सांप्रदायिक राजनीति पर रोक लगाई है, और सपा सरकार सामाजिक न्याय व विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
Akhilesh Yadav Big statement on BJP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) ने भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को समाप्त कर दिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि पीडीए ने भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति पर अंकुश लगा दिया है। इस कारण अब ये लोग नफरती राजनीति पर उतर आए हैं। भाजपा का वोट कम हो रहा है। लोग महंगाई और बेरोजगारी के सवालों को उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित समाज के लोगों के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि जिस तरह फोन करने पर एंबुलेंस और पुलिस आती थी, वैसे ही अधिकारी आपके पास आकर सुनवाई करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि मदरसों को अवैध बताकर बंद किया जा रहा है। अगर ये अवैध हैं या अवैध जमीन पर बने हैं, तो पहले क्यों नहीं रोका गया? अगर नक्शा पास नहीं करवाया गया, तो उसकी भी व्यवस्था है, लेकिन भाजपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए अब नफरत की राजनीति कर रही है।
सपा मुखिया ने कहा कि हमें उम्मीद है 2027 में राजभर समाज का पूरा समर्थन हम समाजवादियों के साथ होगा। समाजवादी सरकार बनेगी, तो देश के सबसे सुंदर रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव जी की प्रतिमा लगाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम पीडीए परिवार के लोग और देश की 90 प्रतिशत आबादी इस जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। मुझे खुशी है इस बात की कि समाजवादियों के विजन पर ही ये भारतीय जनता पार्टी और सरकार आगे बढ़ रही है। लोकतंत्र और बाबा साहब का संविधान हमें अधिकार देता है कि हम सवाल पूछें। जब सवाल पूछते हैं, तो सरकार घबरा क्यों रही है?