लखनऊ

अलीगढ-झाँसी से लेकर सहारनपुर तक होगा Ring Road का जाल, योगी ने दिया केंद्र को प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए विकास के काम में जुटी गई है। यूपी के 18 डिवीजन में से 12 डिवीजन में नये रिंग रोड बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा यूपी सरकार अन्य 5 मंडलों में भी Ring Road और बायपास देने की तैयारी में है। जिसके लिए योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

less than 1 minute read
Aug 21, 2024

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए विकास का मार्ग प्रशस्त करने में पूरी तरीके से जुट गयी है। सरकार 5 डिवीजन में नये Ring Road और बायपास देने की तैयारी है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर रिंग रोड और बायपास के संबंध में राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया है। जबकि इस प्रस्ताव को यूपी सरकार ने पिछले साल ही केंद्र सरकार को भेजा था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही प्रदेश के सभी डिवीजन में रिंग रोड का कार्य शुरु हो जाएगा।

18 में से 12 डिवीजनों में काम पहले से ही चल रहा है। अब उत्तर प्रदेश सरकार देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर, अलीगढ़ और सहारनपुर इन पांच डिवीजनों में भी रिंग रोड बनाने की तैयारी में जुटी हुई है।

यहाँ पहले से चल रहा है काम

इन मंडलों के अलावा बरेली मंडल में Ring Road के लिए डीपीआर का कार्य हो चुका है, वहीं आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल में रिंग रोड के उत्तरी पार्ट का कार्य चल रहा है। लखनऊ में रिंग रोड की सुविधा पहले ही मिल चुकी है। इस तरह यूपी के 12 मंडलों में कार्य तेजी से चल रहा है।

बस्ती मंडल, अयोध्या मंडल में Ring Road के कार्य को मंजूरी मिल चुकी है। जबकि वर्तमान में गोरखपुर और कानपुर इन दोनों मंडलों में रिंग रोड का काम चल रहा है। वहीं इसके अलावा आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, और चित्रकूट में रिंग रोड के कुछ हिस्सों का कार्य सम्पन्न हो चुका है तो दूसरी तरफ नए नए फेज पर काम चल रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर