लखनऊ

उत्तरकाशी में भूकंप का एक और झटका, डेढ़ हफ्ते में 10 बार डोल चुकी है धरती

Earthquake:उत्तरकाशी में करीब डेढ़ सप्ताह के भीतर कल रात 10वां भूकंप आने से दहशत फैल गई है। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर भाग गए। उत्तरकाशी में लगातार आ रहे भूकंपों से लोगों में भय का माहौल है।

less than 1 minute read
Feb 09, 2025

Earthquake:करीब डेढ़ सप्ताह के भीतर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार-रविवार मध्य रात्रि भूकंप का 10वां झटका महसूस होने से भय का माहौल पैदा हो गया। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भाग खड़े हुए। इससे लोगों में खलबली पैदा हो गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय से सटे जसपुर गांव के समीप था। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किमी भीतर था। भूकंप से बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लगातार आ रहे भूकंपों से उत्तरकाशी में भय और दहशत का माहौल है। इस इलाके में जनवरी आखिरी सप्ताह से कल तक भूकंप के 10 झटके आ चुके हैं। एक दिन में भूकंप के तीन झटके भी उत्तरकाशी में महसूस हो चुके हैं।

उस रात घरों से बाहर रहे थे लोग

उत्तरकाशी में लगतार आ रहे भूकंपों से लोगों में दहशत का माहौल है। बीते 31 जनवरी की रात किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाई कि रात में विनाशकारी भूकंप आने का अलर्ट जारी हुआ है। वह फर्जी पोस्ट पूरे जिले में वायरल हो गई थी। भय के मारे उत्तरकाशी के लोगों ने वह रात खुले आसमान के नीचे गुजारी थी। हालांकि अगले दिन पुलिस ने फर्जी पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

Published on:
09 Feb 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर