लखनऊ

Bank Strike:दो दिन रहेगी बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल, समय रहते निपटा लें जरूरी काम

Bank Strike:विभिन्न मांगों को लेकर अगले सप्ताह बैंक कर्मियों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने वाली है। हड़ताल के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे। लिहाजा लोगों को बैंक संबंधित अपने काम जल्दी निपटाने चाहिए। अन्यथा परेशानी हो सकती है।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025
फोटो: पत्रिका

Bank Strike:बैंक कर्मियों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने वाली है। उत्तराखंड में भी अगले सोमवार और मंगलवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मी हफ्ते में पांच दिन ही बैंकिंग लागू करने सहित 12 सूत्रीय मांगों पर हड़ताल शुरू करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर उत्तराखंड के बैंकों में भी दो दिन हड़ताल रहेगी। देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने कहा कि यूनियंस के तहत देशभर के बैंककर्मियों के नौ संगठनों ने दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बैंक में पांच दिवसीय बैंकिंग, रिक्त पदों पर भर्ती, लंबित मुद्दों का समाधान सहित 12 सूत्रीय मांगों पर बैंककर्मी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है।

बैंकों में एक लाख से अधिक पद खाली

बैंकों में पद खाली होने से कर्मचारियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन के संयोजक इंद्र सिंह रावत और गोपाल तोमर के मुताबिक देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में करीब एक लाख 40 हजार पद रिक्त हैं। इसमें से उत्तराखंड में करीब सात प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आरबीआई, बीमा कंपनियों समेत पूरे वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारी पांच दिन कार्य कर रहे हैं। ऐसे में बैंकों में भी पांच दिन की बैंकिंग को लागू किया जाना चाहिए।

Updated on:
19 Mar 2025 06:32 pm
Published on:
19 Mar 2025 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर