Big Road Accident:देहरादून में भीषण सड़क हादसे में छह छात्र-छात्राओं की मौत हो गई है। यह भीषण हादसा इनोवा कार और खड़े कंटेनर की टक्कर से हुआ था। इस हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। सभी छात्र दून के नामी स्कूल में पढ़ते थे। वह दिल्ली और हिमाचल के निवासी थे। मृतकों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं।
Big Road Accident:देहरादून में देर रात इनोवा कार और खड़े कंटेनर की भीषण टक्कर से छह छात्र-छात्राओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देर रात दून के ओएनजीसी चौराहे पर एक बेकाबू इनोवा कार खड़े कंटेनर से टकरा गई। उस कंटेनर में चालक भी मौजूद नहीं था। कंटेनर से टकराने के बाद कार सौ मीटर दूर एक पेड़ से टकराकर फट गई। हादसे में इनोवा सवार छह छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कुछ इनोवा सवार कुछ छात्रों के सिर भी धड़ से अलग हो गए। देखते ही देखते सड़क खून से लाल हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने कार काटकर शव बाहर निकाले। उसके बाद शवों को मोर्चरी भेजा गया। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
देहरादून में ये हादसा कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। कार किशननगर चौक से आ रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने ट्रक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का बोनट ट्रक के पीछे चिपक गया था। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर दूर पर एक पेड़ से टकरा गई थी।
23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चम्बा हिमाचल प्रदेश, साई लोक जीएसएम रोड देहरादून निवासी 19 वर्षीय गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, आनंद चौक तिलक रोड निवासी 23 वर्षीय नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, कालीदास रोड निवासी 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, कावली रोड निवासी 20 वर्षीय कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल और राजपुर रोड निवासी 24 वर्षीय ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 25 साल का सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुआ है। सिद्धेश जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।