लखनऊ

आयकर विभाग मारपीट मामले में बड़ा अपडेट, IRS योगेंद्र मिश्रा निलंबित, जानिए क्या है विवाद की जड़

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग के दो उच्च पदस्थ अधिकारियों के बीच चल रही आपसी तनातनी ने अब गंभीर रूप ले लिया है। आयकर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए योगेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

2 min read
Jun 04, 2025
PC: Social Media

मामला विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा और उपायुक्त गौरव गर्ग के बीच का है। आपसी तनाव इस हद तक बढ़ गया कि यह मारपीट और धमकियों तक जा पहुंचा। अब इसके बाद विभाग की ओर से एक्शन लिया गया है।

योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच क्या हुआ था?

लखनऊ के हजरतगंज स्थित नरही आयकर भवन में दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई। गुस्से में आकर संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा ने कथित रूप से एक गिलास उठाकर गौरव गर्ग की ओर फेंक दिया, जो सीधे उनके सिर और होंठ पर जा लगा। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

योगेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित

मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए योगेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें अब बंगाल-सिक्किम क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है। दूसरी ओर, गौरव गर्ग की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दी गई है, जिस पर जांच शुरू हो चुकी है।

जानिए क्या है विवाद की जड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवाद की जड़ मार्च में हुए एक क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़ी है, जिसमें आईआरएस अधिकारियों की टीमें बनी थीं। बताया जा रहा है कि योगेंद्र मिश्रा को जब टीम में शामिल नहीं किया गया, तो उन्होंने मैदान पर ही नाराजगी जताई और अन्य अधिकारियों के सामने ऊंची आवाज में विरोध किया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार में कई बड़े अधिकारी और न्यायिक पदों पर लोग हैं जिनके जरिए वह असर डाल सकते हैं।

इस व्यवहार की शिकायतों पर विभाग ने उनके खिलाफ उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी थी। कहा जा रहा है कि उसी जांच को प्रभावित करने की नीयत से उन्होंने उपायुक्त गौरव गर्ग पर मुख्य आयकर आयुक्त के सामने हमला किया। बताया गया है कि योगेंद्र मिश्रा की पत्नी भी एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं और वर्तमान में एआरटीओ के पद पर कार्यरत हैं।

Also Read
View All

अगली खबर