लखनऊ

मायावती के परिवार में बढ़ी दरार? भाई आनंद कुमार ने ऑफर ठुकराया, नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए गए

BSP Chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा फैसला लिया है। आकाश आनंद को पार्टी से निकालने के बाद अब उनके पिता आनंद कुमार को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है।

less than 1 minute read
Mar 05, 2025

BSP Chief Mayawati:BSP को मजबूत करने के लिए मायावती रोज बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं। भतीजे आकाश आनंद के बाद मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है।

8 घंटे के भीतर ही मायावती का यू-टर्न 

दो दिन पहले ही आनंद कुमार को इस पद की जिम्मेदारी मिली थी। अब उनकी जगह सहारनपुर के रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। मायावती ने लिखा- काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर बने रणधीर बेनीवाल

मायावती ने अगली पोस्ट में कहा, "ऐसे में श्री आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी श्री रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है। इस प्रकार, अब श्री रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व श्री रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।"

मायावती ने दो दिन पहले ही अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था। इससे पहले रविवार को उन्होंने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाया था।

Updated on:
05 Mar 2025 01:27 pm
Published on:
05 Mar 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर