लखनऊ

बसपा ने लोकसभा के लिए एक और सूची जारी की, सलेमपुर, भदोही और हमीरपुर से उम्मीदवार घोषित

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को एक और लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सलेमपुर, भदोही और हमीरपुर तीन लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2024
xr:d:DAF08wGmcYY:291,j:88240076987806803,t:24022609

Lok Sabha Election 2024: बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार शाम उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही शाहजहांपुर की ददरौला सीट पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी की घोषणा की है। बलिया की सलेमपुर सीट से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उतारा है। सलेमपुर सीट वही है, जहां से लगातार सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर अपना प्रत्याशी उतारने की कोशिश में जुटे थे। यहां से भाजपा ने मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा को एक बार फिर टिकट दिया है।

इसके अलावा मायावती ने भदोही से इरफान अहमद बबलू को उतारा है। हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को टिकट दिया गया है। एक ही लिस्ट में मुसलमान, पिछड़ा और ब्राह्मण प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर मायावती ने इंडिया गठबंधन ही नहीं एनडीए की भी परेशानी बढ़ाई है। इसके साथ ही शाहजहांपुर की ददरौला सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बसपा ने ब्राह्मण को टिकट दिया है। यहां से सर्वेश चंद्र मिश्रा को उतारा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर