
2025 में किसानों की बल्ले-बल्ले! Source- UNDP_India
UP Agriculture News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 में किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे खेती करना बहुत आसान हो चुका है। इन कई योजनाओं से किसानों को बीज, खाद, सिंचाई और तकनीक से जुड़ी सुविधाएँ दी जा रही हैं, और किसानों को आर्थिक सहायता भी मिल रही है, जिससे उनकी खेती का खर्च कम हो और उन्हें राहत मिले।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना जो देशभर के सभी भूस्वामी किसान के परिवारों को वित्तीय सहारा देना होता है। 2025 में PM-KISAN में 20वीं किस्त 2 अगस्त को और 21वीं किस्त 19 नवंबर को की गई थी , जिसमें पात्र किसानों के खातों में 2000 की राशि, कुल 20,500 करोड़ और 18,000 करोड़ डाली गई, जिससे कुल 9.7 करोड़ और फिर 9 करोड़ किसानों को फायदा मिला है। 2025 में साल एक नया फार्मर रजिस्ट्री सिस्टम भी शुरू किया गया है, जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इस योजना की फरवरी 2019 में पहली किस्त जारी की गई थी।
मुख्य बातें -
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM-FBY) किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों से होने वाले फसल नुकसान के खिलाफ बीमा करती है. 2024-25 में बीमा राशि का भुगतान किया गया। अगस्त 2025 में 3,900 करोड़। खरीफ 2025 के लिए पंजीकरण किया गया है, जिसमें किसानों को फसल नुकसान होने पर वित्तीय सहायता मिली, जिसमें खरीफ के लिए 2%, रबी के लिए 1.5% और बागवानी फसलों के लिए 5% तक का कम प्रीमियम लगता है और यह योजना 2016 में शुरू हुई थी।
मुख्य बातें -
किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन, किसानों को खेती और संबद्ध पशुपालन, मछली पालन के लिए आसान और सस्ता लोन देता है। 2025-26 में 3 लाख रुपये की लोन की समय सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की गई थी। किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिले और उन्हें सस्ती दरों पर लोन मिल सके।
मुख्य बातें -
कृषक अवसंरचना कोष योजना
कृषक अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund - AIF) एक सरकारी योजना है, जो किसानों को फसल कटाई के बाद के नुकसान को कम करने और बेहतर मूल्य दिलाने के लिए कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स और लॉजिस्टिक्स जैसी बुनियादी ढांचा बनाने में मदद करती है। भारत सरकार ने 2025 कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचा बनाने के लिए बड़े पैमाने पर फंड निकला है, जिससे लगभग 1.07 लाख करोड़ का निवेश जुटाया गया है। जिससे किसानों को बेहतर मूल्य और कम नुकसान हो सके। साथ ही 9 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भी मिले है।
मुख्य बातें -
कृषि सिंचाई योजना
कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भारत सरकार की एक राष्ट्रीय पहल है जिसका मुख्य लक्ष्य हर खेत को पानी और प्रति बूंद अधिक फसल के नारे के साथ देश के हर खेत तक सिंचाई पहुँचाना है , 2025 में कृषि सिंचाई योजनाओं (PMKSY) के तहत मुख्य रूप से जल उपयोग बढ़ाने लिए , स्प्रिंकलर जैसी आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा दिया गया है। जिसमें सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कई स्वीकृतियाँ दी हैं।
मुख्य बातें -
Updated on:
26 Dec 2025 03:25 pm
Published on:
26 Dec 2025 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
