Chandra Shekhar Azad oath Video: नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर ने मंगलवार 25 जून को संसद की सदस्यता की शपथ ली।
Chandra Shekhar Azad oath Video: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार 24 जून को शुरू हुआ। सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के 80 सांसदों ने भी शपथ ली। इनमें नगीना लोकसभा सीट से सांसद आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी शामिल रहे। शपथ के दौरान चंद्रशेखर आजाद के तीखे और कड़े तेवर भी देखने को मिले।
संसद में शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर ने कई नारे लगाए। संसद में शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, ”नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय मंडल, जय जवान, जय किसान, भारतीय लोकतंत्र जिंदाबाद, भारत की महान जनता जिंदाबाद के नारे लगाए”।
नारा लगाने के बाद जैसे ही चंद्रशेखर प्रोटेम स्पीकर की ओर बढ़े, तभी सत्ता पक्ष यानी बीजेपी सांसदों की ओर से एक आवाज आई, 'पूरा भाषण देंगे क्या...'
शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर आजाद साइन करना ही भूल गए। सीढ़ियों से आगे बढ़ते हुए वे अखिलेश यादव के पास पहुंचे और हाथ मिलाया। इसके बाद अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर को साइन करने का याद दिलाया। इसके बाद उन्होंने साइन किए।