Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जिन पर शराब घोटाले, कोयला घोटाले, PSC घोटाले, गोठान घोटाले और महादेव ऐप के घोटाले के आरोप हैं। जिन FIR भी हो चुकी हो वो व्यक्ति पूरी ठसक के साथ चुनाव लड़ने का दुस्साहस कर रहा है। इसका मतलब वह मान कर चलता है कि हम कितना भी बड़ा अपराध करेंगे तो हम लोग समाज की आंखो में धूल झोंककर सत्ता हथिया लेंगे।"
छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ कांग्रेस से प्रियंका गांधी राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल पर जमकर वार किया। सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस की सरकार के ऊपर घोटाले और महादेव एप का आरोप है और एफआईआर है, उसके बाद भी ठस्के के साथ इस सीट से चुनाव लड़ रहा है। नए भारत में घोटालेबाज नहीं चलेंगे।"
कांग्रेस की सरकार के समय लोग भूख से मरते थे: सीएम योगी
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस की सरकार के समय लोग भूख से मरते थे। किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे, आतंकवादी कहीं भी विस्फोट कर देते थे लेकिन आज तो यह स्थिति है कि कहीं पटाखा भी तेज़ से फटता है तो पाकिस्तान पहले ही सफाई दे देता है कि हमारा हाथ नहीं है। उसे मालूम है कि यह नया भारत है।"