लखनऊ

लखनऊ के गोमती नदी में मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट देखने के बाद उड़े होश

Lucknow news: लखनऊ गोमती नदी में युवक ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद ले शव को बाहर निकाला।

2 min read
Nov 23, 2024

Lucknow news: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शनिवार की सुबह गोमती नदी पुल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक टोयोटा गाड़ी से वहां पहुंचा और गाड़ी पुल पर छोड़कर नदी में कूद गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया। पुलिस की गाड़ी से सुसाइड नोट बरामद हुआ। 

गोमती नदी में मिली युवक की लाश

सुसाइड नोट में लिखा था- मैं मरने जा रहा हूं। मेरा सारा सामान मेरे भाइयों और परिवारवालों को दे दिया जाए। इसके अलाव उस नोट में लिखा था कि मेरा मकान भाई और पत्नी के सामने ही खोला जाए। मकान की चाभी गाड़ी में है। ये पढ़ने के बाद लोग हैरान रह गए। मृतक का नाम अनूप बताया जा रहा है। वह लखनऊ के सीएसची गोसाइगंज में तैनात था। अनूप की पत्नी ऊटी में केंद्रीय विधालय में टीचर थी। दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी।

पत्नी ने कही ये बात

शुक्रवार शाम करीब 8 बजे अनूप अपनी पत्नी से ये बोलकर घर से बाहर निकला कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा, पर रात से सुबह हो गई लेकिन पति घर नहीं आया। अनूप का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। जब अनूप का फोन ऑन हुआ तो पुलिस ने कॉल उठाया और कहा कि अनूप का शव गोमती नदी में मिला है, आप लोग तत्काल सिवील हॉस्पिटल आ जाइए। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने उसे कभी कोई ऐसी बात नहीं बताई जिससे उसे ऐसा लगे की वह परेशान है। पुलिस और घरवाले ये तलाशने में जुटे हैं कि आखिर सुसाइड करने की असल वजह क्या थी।

Published on:
23 Nov 2024 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर