Dengue: स्वास्थ्य विभाग ने दी स्वास्थ्य शिक्षा और मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय, जनता से अपील की गई कि मच्छर जनित स्थितियों से बचें।
Dengue: लखनऊ में डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। हाल ही में 41 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं, जिनमें अलीगंज से 6, एनके रोड से 3, चन्दरनगर से 8, सरोजनीनगर से 3, इन्दिरानगर से 7, सिल्वर जुबली से 4, बीकेटी से 2, रेडक्रॉस से 4, मोहनलालगंज से 2 और टूडियागंज से 2 मामले शामिल हैं। जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 2111 और मलेरिया के कुल 473 धनात्मक रोगी पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज लगभग 890 घरों का सर्वेक्षण किया, जिसमें से 4 घरों में मच्छर जनित स्थितियां पाई गईं। इन घरों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने जनपद के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया।
जनता को सूचित करते हुए मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि घर के आस-पास पानी जमा न होने देने, पानी से भरे बर्तनों और टंकियों को ढककर रखने, और कूलर के पानी को हर सप्ताह खाली करके साफ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग पूर्ण बांह के कपड़े पहनें, बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें, मच्छर रोधी क्रीम लगाएं और मच्छरदानी में रहें।
वाटर टैंक और कंटेनरों को ढककर रखें और घर के अंदर पानी जमा न होने दें।
अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर और नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें।
हर सप्ताह कूलर का पानी बदलें और अधिक दिनों तक पानी जमा न होने दें।
बर्ड बाथ, फूलदान आदि में हर सप्ताह पानी बदलें।
सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
दिन के समय मच्छरों से बचने के लिए फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें।
बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करें।
घर में या घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
अनुपयोगी वस्तुओं जैसे कि टूटे बर्तन, बोतल, टिन, पुराने टायर और कबाड़ को घर में न रखें।
बुखार होने पर स्वयं से दवा न करें, चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा का उपयोग करें।
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे डेंगू और मलेरिया से संबंधित जानकारी, सहयोग और सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ के कंट्रोल रूम नम्बर 0522-2622080 पर संपर्क करें।
लखनऊ में डेंगू और मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने और स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और स्वस्थ रहें।