लखनऊ

DM Action: गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं! यातायात पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

UP Administration: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सुल्तानपुर रोड के हाई-एक्सीडेंट ज़ोन पर निरीक्षण कर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। एनएचएआई, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्पीड लिमिट साइन बोर्ड, बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

3 min read
Apr 04, 2025
Lucknow DM Action

DM Action Road Safety Measures: सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान वर्ष 2022, 2023 व 2024 के आंकड़ों का गहन अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के आधार पर उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। इन ब्लैक स्पॉट्स पर प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सुल्तानपुर रोड पर सर्वाधिक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जिनमें एचसीएल तिराहा, खुर्दही बाजार कट, कबीरपुर कट, अमेठी कट व गंगागंज कट प्रमुख रूप से शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

सड़क सुरक्षा के लिए दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगाने के निर्देश: एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ओवर स्पीडिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगाए जाएं।

  • एचसीएल मोड़ पर सुधार कार्य: सड़क की चौड़ाई बढ़ाने, सर्विस लेन बनाने, बीच में स्थित आईलैंड को हटाने तथा पोल शिफ्टिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही, गलत दिशा से आने वाले वाहनों के लिए 100 मीटर का सर्विस लेन भी बनाने के आदेश दिए गए।
  • खुर्दही बाजार में विशेष उपाय: यूटर्न एवं कट प्वाइंट्स पर सवार वाहन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनते हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोनों दिशाओं में 500-500 मीटर के क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
  • जलसा रिजॉर्ट के पास कट बंद करने के निर्देश: इस क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए जलसा रिजॉर्ट के बाद कट को बंद करने का निर्णय लिया गया। गलत दिशा से आने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई करने हेतु एसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया।
  • अमेठी कट पर सख्ती: क्रॉसिंग पर येलो कलर की मार्किंग बनाई जाएगी और दोनों ओर 500-500 मीटर के दायरे में साइनेज लगाए जाएंगे।
  • अहिमामऊ पर नई व्यवस्था: शहीद पथ से सुल्तानपुर रोड की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए तिमम समजि (नई संरचना) बनाए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।

प्रशासन की सख्त निगरानी और आगामी कार्ययोजना

  • जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे:
  • सर्विस लेन का निर्माण: गलत दिशा से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए 100 मीटर का सर्विस लेन बनाया जाएगा।
  • साइनेज और बैरिकेडिंग: किसान पथ पर अयोध्या की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी और स्पीड लिमिट व दिशा-निर्देश संबंधी साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
  • यूटर्न प्रबंधन: दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में अनावश्यक यूटर्न को बंद किया जाएगा या पुनः डिजाइन किया जाएगा।
  • ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता: गलत दिशा से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोहनलालगंज, एसीपी ट्रैफिक लखनऊ, एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की प्रतिबद्धता

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आगामी दिनों में इन सुधारात्मक उपायों को तेजी से लागू किया जाएगा। इसके लिए आम जनता को भी जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर