यूपी पावर कारपोरेशन ने घोषित किया है कि उत्तर प्रदेश के सम्मानित किसानों को निजी नलकूप श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली योजना का पंजीकरण कराने का अंतिम मौका 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी नलकूपों के उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण मुफ्त विद्युत योजना शुरू की है, जिसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2024 थी। अब इस योजना के लाभार्थी किसानों के लिए यह अवसर 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसके अंतर्गत, जो किसान अभी तक पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं, उन्हें अंतिम तारीख से पूर्व पंजीकरण करवाने का आग्रह किया गया है।
योजना के तहत मुफ्त बिजली का लाभ उठाने के लिए कृपया अपने निकटतम यूपी पावर कारपोरेशन कार्यालय में जाकर पंजीकरण कराएं। इस अवसर को हाथ से न जाने दें और इस योजना से सीधा फायदा उठाएं।
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अंतिम सुनहरा मौका - यूपी पावर कारपोरेशन द्वारा जारी की गई अपडेट