8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में दो डीएम तैनात! सरकारी वेबसाइट में फीड किया गया गलत डेटा, जानें किसे मिली राजधानी की कमान

उत्तर प्रदेश में सरकारी वेबसाइटों पर अफसरों की गलत जानकारी और अपडेट की कमी से जनता हो रही परेशान। ट्विटर पर लोग व्यक्त कर रहे हैं अपने विचार।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 02, 2024

LUCKNOW DM

सरकारी वेबसाइट पर लापरवाही

उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग जब भी #IAS अफसरों का तबादला छिपाकर करता है, तो कोई न कोई गलती कर डालता है। जैसे #लखनऊ के जिलाधिकारी IAS सूर्य पाल गंगवार हैं, जबकि #IAS प्रवीण कुमार लक्षकार को DM बलिया बनाया गया है, लेकिन सरकारी वेबसाइट पर उन्हें लखनऊ का DM बना दिया गया। #IAS अनील कुमार सिंह 2017 का प्रोफाइल अभी भी CDO लखिमपुर खीरी दिखा रहा है।

वेबसाइट्स पर गलत जानकारी और outdated अपडेट्स

सरकारी वेबसाइटों पर जानकारी अपडेट न होने के कारण जनता को असुविधा होती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल बने 3 सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन CM ऑफिस की साइट पर जितिन प्रसाद अभी भी पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर दिखाए जा रहे हैं। UP Govt की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी चीफ सेक्रेटरी अपडेट नहीं हैं और विभागों की वेबसाइट तो वर्षों से अपडेट ही नहीं हुई हैं।

यह भी पढ़ें: UP Rains: सीतापुर सहित कई जिलों में 1 से 7 जुलाई तक मौसम सुहाना जानिए कहां होगी बारिश और कहां गिरेगी बिजली

जनता की नाराजगी और वायरल हो रहे ट्वीट्स

ट्विटर पर लोग इस लापरवाही पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। सरकारी कामकाज में इस तरह की लापरवाही जनता के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही है।

सरकारी काम में लापरवाही और जनता की असुविधा

सरकारी वेबसाइटों का समय पर अपडेट न होना और तबादलों में गलत जानकारी के कारण जनता को असुविधा होती है। यह दर्शाता है कि सरकारी कामकाज में कितनी लापरवाही बरती जा रही है। जनता को सही जानकारी देने के लिए सरकारी वेबसाइटों को समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: U.P Board: जल्द करें अपलोड! हाईस्कूल-इंटर परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 5 अगस्त