लखनऊ

Emergency Landing Lucknow: लंदन-Delhi फ्लाइट में ईंधन की कमी, Lucknow में आपात लैंडिंग, 300 यात्रियों की जान बची

Lucknow Airport Emergency Landing: लंदन से दिल्ली जा रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट में ईंधन की कमी के चलते गुरुवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में 300 यात्री सवार थे। पायलट की सतर्कता और प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

3 min read
Jul 11, 2025
300 यात्रियों ने ली राहत की सांस फोटो सोर्स : Patrika

Emergency Landing Lucknow Airport: बीते गुरुवार की रात लंदन से दिल्ली जा रही वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन की फ्लाइट संख्या VS-302 को अचानक लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस विमान में कुल 300 यात्री सवार थे। यह आपात स्थिति तब उत्पन्न हुई जब दिल्ली से कुछ ही दूर पहले विमान में ईंधन कम होने की सूचना मिली। पायलट की तत्परता और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की सहयोगपूर्ण भूमिका के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी यात्रियों की जान सलामत रही।

ये भी पढ़ें

Kanwar Special Train: श्रावण मास कांवड़ मेले के लिए उत्तर रेलवे की विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू

हीथ्रो से शुरू हुआ था सफर

यह विमान लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सुबह करीब 10:30 बजे रवाना हुआ था। सामान्य रूप से इस उड़ान को 10 घंटे से ज्यादा का समय लगता है और यह रात में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचती है। लेकिन गुरुवार को स्थिति कुछ अलग रही। जैसे ही फ्लाइट दिल्ली के नजदीक पहुंची, पायलट को ईंधन की स्थिति असामान्य लगी।

पायलट ने दिखाई सतर्कता, मांगी आपात लैंडिंग की अनुमति

पायलट ने तत्काल ATC को ईंधन की स्थिति से अवगत कराया। हालात को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने रात एक बजे विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी। यह निर्णय सुरक्षा मानकों के अनुसार त्वरित रूप से लिया गया ताकि किसी संभावित खतरे को टाला जा सके।

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात की गई सारी व्यवस्थाएं

जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आ गया। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। एटीसी की गाइडेंस में विमान ने सावधानीपूर्वक रनवे पर लैंडिंग की। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान को सुरक्षित रूप से टैक्सीवे पर ले जाया गया।

ईंधन भरने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ विमान

विमान को टैक्सीवे पर रोका गया और उसमें आवश्यक मात्रा में ईंधन भरा गया। यात्रियों को विमान से बाहर नहीं निकाला गया और सभी यात्रियों ने विमान में ही इंतजार किया। ईंधन भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विमान पुनः दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। लगभग तीन घंटे के अंतराल के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सकुशल उतरा।

यात्रियों की जुबानी: डर और राहत की दोहरी भावना

विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि जब उन्हें यह सूचना दी गई कि विमान लखनऊ में उतारा जाएगा, तो वे घबरा गए। एक यात्री ने कहा, “हम सोच रहे थे कि दिल्ली पहुंचने वाले हैं, तभी अचानक लखनऊ लैंडिंग की बात कही गई। सभी को डर लगने लगा कि कहीं कोई तकनीकी खराबी तो नहीं हो गई। जब पायलट ने बताया कि ईंधन कम है, तो स्थिति और भी गंभीर लगने लगी।” हालांकि, लैंडिंग के बाद जब सब कुछ सामान्य रहा और विमान फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ, तब यात्रियों ने चैन की सांस ली। कई यात्रियों ने पायलट और एयरलाइन की तत्परता की सराहना की।

एयरलाइन का बयान

वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया थी और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। “हमारे पायलट ने ईंधन की स्थिति का आंकलन कर के सुरक्षा नियमों के तहत लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया।”

विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं दुर्लभ होती हैं, लेकिन हर एयरलाइन की SOP (Standard Operating Procedure) में इसका समाधान मौजूद होता है। विमान के पास सुरक्षित लैंडिंग के लिए न्यूनतम ईंधन रिजर्व हमेशा रखा जाता है। यदि किसी कारणवश उड़ान में देरी होती है या मौसम बाधा डालता है, तो ईंधन की गणना दोबारा की जाती है।

एयरपोर्ट प्रशासन की सक्रियता रही अहम

लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन की तत्परता ने भी इस घटना को सफलतापूर्वक संभालने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। रनवे पर आपात व्यवस्था पहले से ही तैयार कर ली गई थी। फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और सुरक्षा कर्मी अलर्ट पर रहे।

यात्रियों को मिली सीख और चेतावनी

हाल की कुछ विमान दुर्घटनाओं के चलते यात्रियों के मन में डर बना रहता है। ऐसे में इस तरह की आपात लैंडिंग की स्थिति में पारदर्शिता और सूचना की स्पष्टता यात्रियों के डर को कम करने में सहायक हो सकती है।

ये भी पढ़ें

UP Panchayat Election: अक्टूबर से शुरू होगी पंचायत सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया, ओबीसी आयोग पर टिकी निगाहें

Also Read
View All

अगली खबर