लखनऊ

उत्तरकाशी में भूस्खलन के चलते गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद, कांवड़ियों के लिए खोला गया पैदल मार्ग

उत्तरकाशी में भी लगातार भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के बीच बिशनपुर और नेताला के पास भूस्खलन होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। जेसीबी मशीन से मार्ग से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Aug 07, 2024

Landslide in Uttarkashi: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश से जगह- जगह भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। भूस्खलन की वजह से पहाड़ से मलबा आ कर सड़क पर गिर रहा है, जिससे सड़कें बंद हो रही हैं। मलबे के साथ पेड़ भी सड़कों पर आ रहे हैं, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो रहे है।

उत्तरकाशी में भी लगातार भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के बीच बिशनपुर और नेताला के पास भूस्खलन होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। जेसीबी मशीन से मार्ग से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग- 34 पर पहाड़ों का मलबा गिरने से रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसलिए कांवड़ियों के लिए पैदल रास्ता खोला गया है।

बारिश होने की वजह से मलबा हटाने में आ रही है परेशानी

पुलिस ने मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात को रोका दिया, जिससे मार्ग पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गईं। वहीं नेताला के पास बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात को मलबा हटाने के बाद सुचारू कर दिया गया है। जबकि बिशनपुर के पास भारी मलबा आने से गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने में समय लग रहा है। शाम से पहले मार्ग के सुचारू होने की संभावना है। बिशनपुर मार्ग पर तेजी से जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मलबा हटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। जिससे सड़क मार्ग को सुचारू करने में समय लग रहा है।

Updated on:
07 Aug 2024 09:17 pm
Published on:
07 Aug 2024 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर