23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद आदित्य यादव बोले- इंडिया ब्लॉक एक साथ मिलकर आगे भी लड़ेगा चुनाव

शिवपाल सिंह यादव के बेटे और बदायूं से सांसद आदित्य यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक आज भी एक साथ लड़ रहा है और वह आगे भी एकजुट होकर साथ लड़ेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 07, 2024

SP MP Aditya Yadav says that India Block will fight elections together in future also

देश के कई राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्षी दलों ने अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शिवपाल सिंह यादव के बेटे और बदायूं से सांसद आदित्य यादव ने समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक आज भी एक साथ लड़ रहा है और वह आगे भी एकजुट होकर साथ लड़ेगा। जहां तक महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनाव का सवाल है तो मैं कह सकता हूं कि यूपी के उपचुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे और इससे देश में एक बड़ा संदेश जाएगा।

इस दौरान आदित्य यादव ने उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के बीच होने वाली मुलाकात के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुरुवार तक दिल्ली में ही हैं और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दिल्ली में ही रहेंगे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है।

बांग्लादेश के हालातों पर आदित्य यादव ने कही ये बात

सपा सांसद आदित्य यादव ने बांग्लादेश के हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कल भी सबसे पहले यही मांग रखी थी। हम सदन में यही मांग रखेंगे कि कहां पर कैसी स्थिति है। राज्यसभा में निश्चित तौर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना वक्तव्य रखा था। आने वाले समय में हम लोग इस पर बड़ा स्टैंड लेंगे।”

उन्होंने सलमान खुर्शीद के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार और और सेना को सचेत रहने की जरूरत है। बाकी यहां पर ऐसा कुछ नहीं होने वाला।

यह भी पढ़ें:गाजियाबाद पुलिस ने बच्चा अगवा करने वाले वाले गैंग का पर्दाफाश, चार महिलाएं सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

आदित्य यादव ने बृजभूषण शरण सिंह पर साधा निशाना

आदित्यनाथ ने बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि विनेश फोगाट ने शरण सिंह पर आरोप लगाए थे। समय हमेशा से ही बलवान होता है। एक समय था, जब ये सरकार उनका साथ नहीं दे रही थी। लेकिन, आज समय ने सरकार को एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जब उन्हें उनका साथ देना पड़ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

यूपी न्यूज

ट्रेंडिंग