Public Holiday: अगर आप घुमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार के साथ-साथ 17 जून को भी आपको छुट्टी मिलने वाली है।
Public Holiday: उत्तर प्रदेश में 17 जून 2024 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश में स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही, सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिसों में भी छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं छुट्टी के पीछे का कारण क्या है…
दरअसल, 17 जून को यूपी समेत देशभर में ईद अल-अजहा या बकरीद मनाई जाएगी। यह इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है।
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको लंबा वीकेंड मिलने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड होने की वजह से 15 और 16 जून को शनिवार- रविवार की छुट्टी है जबकि अगले दिन बकरीद की छुट्टी मिल जाएगी।