Government Order:नगर निकाय चुनाव की वोटिंग के चलते कल उत्तराखंड में बाजार सहित समस्त वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही कल पूरे प्रदेश के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया गया है।
Government Order:कल प्रदेश भर में कल बाजार और समस्त वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे।दरअसल, कल उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। पूर्व में शासन ने 23 जनवरी को उत्तराखंड के केवल नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। मंगलवार शाम शासन ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 23 जनवरी को निकाय चुनाव के चलते पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कल पूरे प्रदेश में सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध शासकीय संस्थान, निगम, परिषद, वाणिज्यिक, निजी प्रतिष्ठानों में कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मताधिकार के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा। यानी कल अवकाश के दिन का भी कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा। कल स्कूलों, बैंकों, कोषागार,केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों में अवकाश रहेगा। शासन के मुताबिक मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चचित कराने के लिए ये आदेश जारी किया गया है। कल अवकाश के चलते सभी लोग पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाल सकेंगे।
कल मतदान के चलते उत्तराखंड में बाजार बंद रहेंगे। इनमें समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और फैक्ट्रियां भी शामिल हैं। मंगलवार को सचिव श्रम पंकज पाण्डेय की ओर से सवेतन बंदी दिवस के आदेश जारी किए गए।आदेश के अनुसार, मतदान में सभी की भागीदारी तय करने के लिए ये निर्णय लिया है। 24 घंटे चलने वाले उद्योगों के कामगारों की वोटिंग में भागीदारी को मैनेजमेंट को व्यवस्था बनानी होगी।