Girls Education Promotion Scheme:नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब 42259 छात्राओं को सरकार साइकिल खरीदने के लिए 2850-2850 रुपये देगी। सरकार ने योजना के लिए बजट जारी कर दिया है। जल्द ही छात्राओं को एफडी या डीबीटी के जरिए धनराशि मुहैया हो जाएगी। इससे छात्राओं को काफी राहत मिलेगी।
Girls Education Promotion Scheme:हजारों छात्राओं को सरकार साइकिल के लिए रुपये देने वाली है। उत्तराखंड के सरकारी और सहायताप्राप्त स्कूलों में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्राएं साइकिल से स्कूल जा सकेंगी। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार ने 13 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिए हैं। राज्य के पर्वतीय क्षेत्र जहां साइकिल का प्रयोग नहीं हो सकता, वहां छात्राओं के लिए तय धनराशि की एफडी बनाकर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में छात्राओं को साइकिल के बजाय 2850 रुपये की बैंक एफडी दी जाएगी। मैदानी क्षेत्र की छात्राओं को डीबीटी के जरिये 2850 रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे। छात्राओं को साइकिल खरीदकर स्कूल प्रधानाचार्य को इसकी रसीद देनी होगी। इससे हजारों छात्राओं और अभिभावकों में खुशी का माहौल है।
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना पूरे उत्तराखंड में चलाई जा रही है। साइकिल के लिए रुपये योजना का लाभ पाने वाली सर्वाधिक छात्राएं ऊधमसिंह नगर से हैं। यूएस नगर जिले में छात्राओं की संख्या 7953 है। इसके उलट चम्पावत जिले में राज्य में सबसे कम छात्राएं इस योजना के दायरे में आ रही हैं। चम्पावत जिले में 1557 छात्राएं योजना से लाभान्वित होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि योजना का लाभ पाने के बाद बीच में स्कूल छोड़ने वाली छात्राओं को तय धनराशि लौटानी होगी। बैंक एफडी पाने वाली छात्राओं को भी इसे लौटाना होगा।
अल्मोड़ा 3424
बागेश्वर 1603
चंपावत 1557
नैनीताल 4992
पिथौरागढ़ 2284
यूएसनगर 7953
चमोली 2536
देहरादून 5632
पौड़ी 2967
हरिद्वार 7035
रुद्रप्रयाग 1641
टिहरी 3622
उत्तरकाशी 2113